ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए सेवाभावी संस्थाएं तथा व्यक्ति आगे आएं

Shivani Rathore
Published on:

पूरा इंदौर इस समय कोरोना के आगे बेबस और लाचार नजर आ रहा है अस्पतालों से लेकर मरघट तक हाहाकार मचा हुआ है अस्पतालों की हालत यह है कि वहां पर जितनी बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं उस मुकाबले ऑक्सीजन की व्यवस्था ही नहीं है । जिला प्रशासन भी इस पूरे मामले को लेकर असहाय नजर आ रहा है ऐसे में इंदौर की तमाम सेवाभावी संस्थाओं तथा समृद्ध लोगों को आगे आकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद कर अस्पतालों को देना चाहिए ताकि मरीजों की जान बचाई जा सके ।

इस पूरे मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तथा पद्मश्री डॉ के के अग्रवाल ने देश भर की सेवाभावी संस्थाओं से यह अपील की है कि वे मानवता की रक्षा के लिए आगे आएं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए दान दें ताकि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके ।

उल्लेखनीय है कि एक कंसंट्रेटर मशीन से 2 मरीजों को ऑक्सीजन मिल सकती है इंदौर तो वैसे भी दानदाताओं का शहर है ऐसे में तमाम सामाजिक धार्मिक तथा शैक्षणिक संस्थाओं को आगे आकर बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीद कर अस्पतालों में दे देना चाहिए। कोरोना पीड़ित मरीजों को बचाने के लिए यह मशीनें बेहद उपयोगी साबित होंगी । इस मशीन से प्रति मिनट 5 लीटर ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध हो जाती है