रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने पर एप्पल अस्पताल की मेडिकल शॉप सील

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना उपचार हेतु प्रयोग किए जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को एप्पल हॉस्पिटल की मेडिकल शॉप के केमिस्ट द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पाये जाने पर उक्त मेडिकल शॉप को सील कर संबंधित के विरुद्ध भंवरकुआं थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशों के अनुपालन में गौरव हॉस्पिटल, सांई हॉस्पिटल एवं राऊ स्थित मिनेश हॉस्पिटल द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु चार्ज की जा रही बिलिंग के संबंध में प्राप्त हुई शिकायतों के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है। साईं एवं मिनेश हॉस्पिटल में मरीजों को एडमिट करने की प्रक्रिया पर वर्तमान में रोक लगा दी गई है और उक्त अस्पतालों का सीएमएचओ लाइसेंस स्थगित करने की प्रक्रिया भी प्रचलन में है।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सभी निजी अस्पताल संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही या उपचार हेतु चार्ज किए जा रहे शुल्क में मनमानी नहीं की जाए। ऐसी कोई भी घटना संज्ञान में आने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।