IND vs ENG: दूसरे दिन तक इंग्लैंड का स्कोर 207/2, डकेट 133 रन पर नाबाद, टीम इंडिया अभी भी 238 रन से आगे

Meghraj
Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच आज टेस्ट मैच का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में जारी है। आज दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 207 रन है। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट ने शानदर शतक जड़ा है। फिलहाल बेन डकेट 133 और रुट 9 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है।

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार शुरुआत की थी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 89 रन की पार्टनरशिप बनाई। टीम की इसी धमाकेदार बल्लेबाज़ी की वजह से इंग्लैंड ने मात्र 35 ओवर में 200 का आंकड़ा छू लिया है। अब वह मात्र भारत से 238 रन पीछे हैं। इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉले 15 और ओली पोप 39 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया है।

भारतीय बल्लेबाज़ों ने आज के दिन की शुरुआत कर कुल 445 रन बनाए। आज विकेटकीपर और बल्लेबाज़ ध्रुव जुवेल ने 45 रन की पारी खेली। यह उनका डेब्यू मुकाबला था। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और जडेजा के शानदार शतक की मदद से 445 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज़ मार्क वुड ने ख़रीदे है। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 30 ओवर में 1 विकेट खोकर 180 रन बना लिए है।

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास:

इस मुकाबले में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए। यह आकंड़ा उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जैक क्रॉली को रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट करवाकर पूरा किया है। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए और दुनिया के 9वें गेंदबाज हैं। अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया है।