MP

चुनाव आयोग की मुहर के साथ शरद पवार की पार्टी को मिला नया नाम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 7, 2024

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अब शरदचंद्र पवार के नाम से जानी जाएगी। इस पर अब चुनाव आयोग ने भी मुहर लगा दी है। शरद पवार की पार्टी को अब भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने नाम दे दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नाम बदलकर शरदचंद्र पवार के नाम पर रखा जायेगा। चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव से पहले शरद पवार की पार्टी से तीन नाम मांगे थे। जिसके बाद पार्टी का नाम अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शरदचंद्र पवार फाइनल हुआ है।

चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को इससे पहले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) का नाम और सिंबल दिया हुआ था। जिसकी वजह से शरद पवार की पार्टी की पहचान पर सवाल उठ रहे थे। शरद पवार की पार्टी अब राज्यसभा चुनाव के लिए एक नए नाम का इस्तेमाल करेगी। शरद पवार ने पार्टी सिंबल के लिए तीन सिंबल दिए हैं, जिसमे वटवृक्ष, उगता हुआ सूरज और कप-प्लेट शामिल थे।

चुनाव आयोग की मुहर के साथ शरद पवार की पार्टी को मिला नया नाम

आपको बता दें की चुनाव आयोग की ओर से शरद पवार की पार्टी को वटवृक्ष का सिंबल दिया जा सकता है। शरद पवार की पार्टी सिंबल फाइनल करने के बाद पार्टी के लिये नए नाम की तलाश में थे। बुधवार को शरद पावर तीन नाम चुनाव आयोग को भेजे गए थे। जिसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नाम को बदलकर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार पर मुहर लगाई गई है।