उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आज बजट पेश कर रही है। देश में बीजेपी सरकार ने 1 फरवरी को अपना बजट पेश किया था। उसके कुछ दिन बाद ही आज यूपी में बीजेपी सरकार अपना बजट पेश कर रही है। उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने करीब 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए का बजट पेश किया है। इस बजट में करीब 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं पेश की गई है।
आपको बता दें कि इस बजट में राजकोषीय घाटा 3.46% है। इसके साथ ही वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बजट में कहा गया है कि 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को हर महीने 3 हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी। इसके साथ राज्य में 100 करोड़ की लागत से रोप-वे का निर्माण किया जाएगा।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि किसानों को मानधन योजना के तहत प्रदेश के 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के किसानों को 3 हजार रुपए की हर महीने पेंशन दी जाएगी। सुरेश खन्ना ने आगे कहा,”लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर एयरो सिटी विकसित किए जाने की योजना है, जो लगभग 1500 एकड़ में विकसित की जाएगी। इसमें 7 सितारा होटल, पार्क, विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधाए उपलब्ध होंगी।
इसके साथ राम मंदिर को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि अयोध्या विश्व का बहुत बड़ा पर्यटन केंद्र बन गया है। हमारी सरकार अब तक लगभग 6 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है। आज प्रदेश में बेरोजगारी की दर केवल 2.4 प्रतिशत रह गई है। प्रदेश सरकार ने सेमी कन्डक्टर नीति को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश में निवेश बढ़ेगा। ऐसी नीति लाने वाला उत्तर प्रदेश देश का चौथा राज्य बन गया है।
#WATCH | UP Finance Minister Suresh Khanna presents the budget in Vidhan Sabha, says “Our government has so far been successful in bringing about 6 crore people out of poverty. Today the unemployment rate in the state is only 2%. Semiconductor policy has been approved by the… pic.twitter.com/PfNlAU4gA6
— ANI (@ANI) February 5, 2024
योगी का बजट…बुलडोजर जैसा मजबूत
PM मत्स्य संपदा योजना लाभार्थियों के लिए 310 करोड़-वित्त मंत्री
‘प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 2441 करोड़’
‘ग्रामीण स्टेडियम, ओपन जिम के निर्माण के लिए 25 करोड़’#UPBudget #sureshkhanna @SureshKKhanna pic.twitter.com/owbGLRdoVy— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 5, 2024