MP

IMD Alert : नया सिस्टम हुआ एक्टिव, अगले कुछ घंटे में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 4, 2024

IMD Rainfall Alert : उत्तर भारत में मौसम ने करवट बदली है। दिल्ली-NCR में आज सुबह हल्की बारिश हुई, इसके बाहर मौसम में तेजी से परिवर्तन देखने को मिला है विजिबिलिटी भी काम हो गई है। वहीं, तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिला है मौसम में बारिश की वजह से थोड़ी सी ठंडक पैदा हो गई है। इतना ही नहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में आज और कल बारिश हो सकती है।

इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इतना ही नहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के कारण 485 सड़कें बंद हो गई हैं। श्रीनगर की सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है।

IMD Alert : नया सिस्टम हुआ एक्टिव, अगले कुछ घंटे में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मनाली में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी आज और कल बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। बता दें, जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण रविवार को श्रीनगर आने वाली सारी फ्लाइट्स के साथ ही 7 ट्रेनें भी कैंसिल कर दी गई है। जयपुर में सुबह कोहरे के चलते विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर रह गई थी।

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में तापमान लगातार गिर रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 6 फरवरी के बाद ठंड कम होगी। इतना ही नहीं फरवरी की शुरुआत होने के बाद से ही मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी हुई है।