MPPSC Result 2019 : जानिए कौन है शिवांगी बघेल? लाखों का पैकेज छोड़ पहले अटेम्प्ट में बनीं MPPSC टॉपर

Share on:

Success Story : एमपीपीएससी रिजल्ट का छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जो कि आज खत्म हो चुका है और एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। एमपीपीएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद कई चेहरे पर मुस्कान आई है। बता दें कि, MPPSC 2019 परीक्षा में बहुत से ऐसे छात्र सेलेक्ट हुए हैं, जिन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता को हासिल कर लिया है।

इनमें ही नाम आता है एमपीपीएससी में सेकंड रैंक हासिल करने वाली सिवनी जिले की शिवांगी बघेल का, जिन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत की और उसे हासिल भी कर लिया एमपीपीएससी पास करने के लिए उन्होंने लाखों पैकेज की नौकरी पर छोड़ दी और पूरी लगन और मेहनत से एमपीपीएससी की तैयारी की और उन्होंने सेकंड रैंक हासिल की है।

शिवांगी बघेल सिवनी जिले के केवलारी ब्लॉक के मलारा गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता PWD में प्रमुख अभियंता के पद पर भोपाल में पदस्थ हैं। शिवांगी ने अपनी पढ़ाई भोपाल और जबलपुर से की है उनके परिवार वाले बताते हैं की बेटी बचपन से ही पढ़ने में काफी ज्यादा तेज नहीं है और यही कारण रहा कि उन्होंने पहले ही अटेम्प में सफलता को हासिल किया।

MPPSC के लिए उन्होंने अपनी लाखों रुपए की नौकरी को भी छोड़ दिया। शिवांगी मैनेजमेंट की छात्रा रही है लेकिन पढ़ाई में काफी अच्छी होने की वजह से उनकी रुचि कॉम्पिटेटिव एक्जाम में भी काफी ज्यादा रही यही कारण रहा कि उन्होंने एमपीपीएससी की तैयारी की और सफलता को हासिल किया है। अपनी सफलता के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने शिवांगी ने बताया कि उन्होंने हर दिन 4 से 5 घंटे खुद से नियमित पढ़ाई की। सेल्फ स्टडी करते हुए उन्होंने ये परीक्षा पास की है। वहीं 50 हजार रुपए महीने की नौकरी छोड़ने पर उन्होंन कहा कि मुझे अपना सपना पूरा करना था इसलिए नौकरी छोड़ने पर ज्यादा सोचा नहीं बस मन बनाया और नौकरी छोड़कर पीएससी की तैयारी में लग गई।