अरबाज खान की शादी पर पिता सलीम खान ने दिया रिएक्शन, कहा-‘ये कोई गुनाह नहीं है’

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 26, 2023

Salim Khan Reaction On Arbaaz Khan Wedding : बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने 56 साल की उम्र में शूरा खान से 24 दिसंबर को दूसरा निकाह की है। इसके बाद से ही वह लगातार चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। दोनों के निकाह से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है लोग अरबाज खान को बधाइयां दे रहे हैं।


गौरतलब है कि अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा के साथ में हुई थी, लेकिन दोनों 19 साल साथ रहने के बाद 2017 में अलग हो गए थे। इसके बाद से ही दोनों अलग-अलग रिश्तो को लेकर भी चर्चाओं का विषय बने हुए थे अरबाज खान जॉर्जिया के साथ अपनी लव लाइफ के लिए चर्चाओं में थे, तो मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती है।

अरबाज खान की शादी के बाद से ही सब उन्हें बधाई दे रहे हैं इन सब के बीच सलीम खान ने बेटे अरबाज खान की दूसरी शादी को लेकर कहा है कि मैं बेटे के दूसरे निकाह को लेकर काफी ज्यादा खुश हूं उसने शादी करने का फैसला किया मेरे हिसाब से यह कोई गुनाह नहीं है मैं दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया है और मैं इस शादी से काफी ज्यादा खुश हूं।

दरअसल अरबाज खान की शादी को लेकर पिता सलीम खान से बातचीत की गई थी जिस पर उन्होंने कहा था कि इस पर बातचीत करने की कोई जरूरत नहीं है वे यंग है मेच्योर है अपना डिसीजन खुद ले सकते हैं। मेरी अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है अगर वह खुश है तो उनकी खुशी में ही मेरी खुशी है उनकी खुशी ही मेरे लिए मायने रखती है। उन्होंने आगे कहा कि किसी की जिंदगी में दखलअंदाजी करना सही नहीं है।