मंत्री पद की शपथ लेने के पहले प्रदुम्न सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगे हुए नतमस्तक

Deepak Meena
Published on:

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार में आज 28 मंत्रियों ने शपथ ली जिसमें कई बड़े नाम शामिल है इतना ही नहीं इन मंत्रियों में कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को भी मौका मिला है। बता दें कि, 20 साल में पहली बार ऐसा देखने में आया है, जब भारतीय जनता पार्टी को मंत्रिमंडल विस्तार में इतना ज्यादा समय लगा।

मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद अब एक तस्वीर शोषण मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं का विश्व बनी हुई है जो कि भोपाल एयरपोर्ट की बताई जा रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक कहलन वाले प्रदुम्न सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए पहुंचे और इस दौरान में उनके चरणों में नतमस्तक हो जाते हैं।

बता दे कि, मंत्रिमंडल विस्तार का हिस्सा बनने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली से भोपाल पधारे। इस दौरान पार्टी के नेता उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान ही सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रदुम्न सिंह तोमर भी उन्हें लेने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान वे सिंधिया के चरणों में अपना सिर रख देते हैं।

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट का यहां नजारा शपथ लेने से पहले का है। प्रदुम्न सिंह तोमर को इस तरह देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया फौरन उन्हें उठा लेते हैं और अपने गले से लगा लेते हैं और उन्हें शुभकामनाएं भी देते हैं। गौरतलब है कि, प्रदुम्न सिंह तोमर शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री थे 2018 में कांग्रेस सरकार में कमलनाथ के मंत्री थे। उन्हें सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है।