Corona Alert In MP : देश में एक बार फिर बढ़ाते कोरोना की केस डरा रहे हैं। बता दे कि, कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है। मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मामले सामने आया है।
इंदौर में एक ही घर से दो केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है। बता दें कि, कोविड-19 के जेएन.1 वेरिएंट के देश में फैलने की आशंका जताई जा रही है जिन अमेरिका और सिंगापुर में यह नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है इसके चलते अन्य देशों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सर्दी की वजह से लोगों को और भी ज्यादा सावधान रहने को कहा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान ने सभी कलेक्टरों, मेडिकल कालेजों के डीन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र लिखकर पहले से निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए कहा है।
कलेक्टरों से कहा गया है कि सरकारी भवन के अंदर भी भीड़ नियंत्रित होनी चाहिए। साथ ही नए वर्ष और क्रिसमस के त्योहार में विशेष सावधानी रखने के लिए कहा गया है। अस्पतालों में आक्सीजन की उपलब्धता, बिस्तर, आइसीयू बिस्तर, वेंटिलेटर, और दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखने और संसाधनों का माकड्रिल करने के निर्देश दिए गए हैं।