New Swarnima Loan Scheme: केंद्र सरकार की और से मोदी सरकार ने अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। बता दें इन योजनाओं में किसानों, रेहड़ी-पटरी वालों और महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पीएम-स्वनिधि योजना को शुरू किया था। लेकिन पिछले दिनों सरकार की तरफ से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘न्यू स्वर्णिमा लोन’ योजना शुरू की गई थी।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना
बता दें राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (NBCFDC) की योजना के अनुसार सरकार पिछड़े वर्ग से जुड़ी महिलाओं को टर्म लोन देकर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। जानकारी के मुताबिक इस योजना से मिलने वाले लोन से महिलाएं अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकती है। इसके अलावा इससे पहले से चल रहे किसी बिजनेस का विस्तार भी कर सकती हैं।
ये है योजना की शर्त
केंद्र सरकार की इस योजना का नाम ‘न्यू स्वर्णिमा लोन’ योजना एक टर्म लोन स्कीम है। बता दें इस योजना को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम (NBCFDC) की तरफ से प्रारम्भ किया गया है। इस योजना का मकसद पिछड़े वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए उन्हें वित्तीय सहायता भी दी जाती है। योजना के तहत, केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से समय-समय पर पिछड़ा वर्ग की ऐसी महिलाओं जिनकी सालाना पारिवारिक आय 3 लाख रुपए से कम है को अधिकतम 2 लाख तक का लोन दिया जाता है। इस लोन पर सालाना 5% की दर से ब्याज लिया जाता है। यानी लोन पर हर महीने करीब 42 पैसे का ब्याज लिया जाता है।
लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- व्यवसाय प्रमाण पत्र
लोन का उपयोग निम्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है
- छोटा व्यवसाय शुरू करना
- मौजूदा व्यवसाय का विस्तार करना
- शिक्षा
- स्वास्थ्य देखभाल
- आवास आदि
ऐसे करें आवेदन
बता दें इस नई स्वर्णिमा लोन योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को दी गई एनबीसीएफडीसी की वेबसाइट (www.nbcfdc.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा आप पास के NBCFDC के कार्यालय में जाकर भी आवेदन दे सकते है। इस योजना के तहत मिलने वाले लोन की हर 3 महीने पर इसकी EMI देनी होगी। इस स्कीम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 18001023399 पर कॉल सकते हैं।