MP

Ram Mandir: 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी से तैयार हुई राम मंदिर की चरण पादुका, देश भर में घुमाई जा रही, 19 को पहुंचेंगी अयोध्या

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 18, 2023

Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। बताया जा रहा है 22 जनवरी से पहले अयोध्या को सजाया संवारा जा रहा है। इसके साथ ही मंदिर निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। बता दें प्रभु श्री राम का आसान तैयार है और अब रामलला की मूर्ति को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई रही है।

जानकारी के अनुसार भगवान श्रीराम के अयोध्या वाले मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी चरण पादुकाएं भी रखी जाएंगी। रखने से उसे पहले देशभर में ये चरण पादुकाएं घुमाई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रभु श्रीराम की ये चरण पादुकाएं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले ही 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी। उससे पहले ये देशभर की अलग-अलग जगहों पर घूमेंगी। इन्हें यहां से सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश नगरी और फिर बद्रीनाथ ले जाया जाएगा।

Ram Mandir: 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी से तैयार हुई राम मंदिर की चरण पादुका, देश भर में घुमाई जा रही, 19 को पहुंचेंगी अयोध्या

भगवान श्रीराम की ये चरण पादुका सोने-चांदी से बनी है। इन चरण पादुका को हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है। बता दें बीते रविवार को इन चरण पादुकाओं को गुजरात के अहमदाबाद लाया गया है। इन चरण पादुकाओं को लेकर श्रीचल्ला श्रीनिवास अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर की 41 दिन की परिक्रमा भी कर चुके हैं।