कैबिनेट विस्तार से पहले दिल्ली पहुंचे CM मोहन यादव, जेपी नड्डा के आवास पर बैठक जारी, MP में सियासी हलचल तेज

Deepak Meena
Published on:

Meeting In Delhi On MP Cabinet : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सामने कम का चेहरा काफी बड़ी चुनौती बन गया था। क्योंकि एक से ज्यादा उम्मीदवार इस बार मौजूद थे, ऐसे में उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया। अब मुख्यमंत्री के बाद भारतीय जनता पार्टी के सामने मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

बता दें कि, इसी विषय पर चर्चा करने के लिए आज दिल्ली मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, जेपी नड्डा के आवास पर मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद है। खबरों के अनुसार मंत्री पद के दावेदार कई दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

गौरतलब है कि, शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल जिन्हें अभी तक कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई है, जबकि यह इस बार मुख्यमंत्री की रेस में थे। ऐसा में अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि किसे मध्यप्रदेश में क्या जिम्मेदारी दी जाती है।