अचानक कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, स्टाफ को दिए ये निर्देश

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 15, 2023

Bhopal News : मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जब से शपथ लेकर पदभार संभाला है इसके बाद से ही वह लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं उन्होंने कई ऐसे निर्देश भी दिए हैं, जिनकी काफी चर्चाएं हो रही है। इतना ही नहीं वह खुद भी आप दौरे पर निकल पड़े हैं। बता दें कि सीएम आज भोपाल के मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय में पहुंचे।



कॉलेज में पहुंचने के बाद उन्होंने लैब का निरीक्षण किया और स्टाफ और छात्रों से मुलाकात कर उनसे बातें की। पद संभालने के बाद से ही लगातार मीटिंग का भी दौर चल रहा है। इतना ही नहीं फ्री समय में वे निरीक्षण करने भी निकल रहे हैं उनका काम करने का तरीका काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले दौरे पर निकले डॉक्टर मोहन यादव कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने कालेज के छात्रों के साथ ही टीचर से भी बातें की और कॉलेज की जियोलॉजी लैब का पूरी बड़ी किस निरीक्षण किया इतना ही नहीं उन्होंने लैब को और भी अच्छा बनाने के निर्देश भी दिए हैं। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री बनने से पहले वे शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं।

मीडिया से चर्चा के दौरान भी उन्होंने शिक्षा को लेकर काफी कुछ बातें कही है उनका मानना है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष काम करने की आवश्यकता है, ताकि देश का भविष्य उज्जवल हो सके और बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके ताकि बेरोजगारी की समस्या कम हो।