Breaking News : CM मोहन यादव का दूसरा बड़ा फैसला, MP में खुले में मांस बेचने पर बैन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 13, 2023

Bhopal : मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव ने आज भोपाल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की इसके बाद में सीधे बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे जहां उन्होंने बाबा महाकाल की आराधना की और प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।


बता दें कि, डॉक्टर मोहन यादव ने शपथ लेने के साथ ही मध्य प्रदेश के कमान भी संभाल ली है और उन्होंने पहले आदेश भी जारी कर दिया है, जिसके तहत अब धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाया जाएगा।

Breaking News : CM मोहन यादव का दूसरा बड़ा फैसला, MP में खुले में मांस बेचने पर बैन

इतना ही नहीं पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने राजनीतिक नियुक्तियां भी शुरू कर दी है। उन्होंने वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसुमरिया को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं और उन्होंने इस पर हस्ताक्षर भी किए हैं, इसके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए हैं।