अचानक कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला, सता रहा इस बात का डर!

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 3 दिसंबर को आना है, लेकिन हाल ही में बालाघाट से वायरल हुए एक वीडियो के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काफी चौकन्ना नजर आ रहे हैं और अब निगरानी और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है। दरअसल, रविवार को कांग्रेस की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया था।

जिसमें देखा गया था कि किस तरह से बिना किसी को सूचना दिए पोस्टल वोट की बेटियों को खोल दिया गया था। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस निर्वाचन आयोग पहुंची और निर्वाचन आयोग द्वारा इस मामले में उचित कार्यवाही भी की गई। अब इंदौर एक से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की।

बालाघाट मामले के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। बता दें कि, जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे संजय शुक्ला ने मतगणना और डाक मत पत्रों से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए संजय शुक्ला ने कहा है कि उन्हें जीत का पूरा भरोसा है और उन्होंने यहां भी कहा कि उन्हें मतगणना में गड़बड़ी की भी आशंका है।

इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान यहां भी बात कही की जो भी फैसला जनता का होगा उसे वह स्वीकार करेंगे इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की तरफ से गुंडों द्वारा प्रचार प्रसार किया गया है और मतगणना के समय भी यही लोग बैठने वाले हैं। गौरतलब है कि, संजय शुक्ला के सामने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मैदान में है। ऐसे में यहां मुकाबला काफी कांटे का टक्कर कर रहा है सभी को 3 तारीख का बेसब्री से इंतजार है।