PM ने डीपफेक टेक्नोलॉजी को बताया खतरनाक, कहा-AI को समझना बहुत जरूरी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 18, 2023

पिछले कुछ दिनों से लगातार कई बड़ी हस्तियां दडीपफेक टेक्नोलॉजी का शिकार हो रही है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जाने-माने अभिनेत्री के वीडियो और फोटो वायरल हो चुके हैं, जिन पर काफी बवाल भी मचा है। इतना ही नहीं मामला FIR तक भी पहुंच गया है।


लेकिन इसके बावजूद भी डीपफेक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं अब डीपफेक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी बात रखी है जानकारी के लिए बता दें कि उनका भी एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से उन्हें गरबा गीत गाते दिखाया गया है।

ऐसे कई वीडियो ऑनलाइन मौजूद हैं। पीएम मोदी ने इस ख़तरनाक बताया है और कहा है कि, डीपफेक डिजिटल युग के लिए एक खतरा है। उन्होंने कहा कि, यह समझना बहुत जरूरी है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैसे काम करता है, क्योंकि इसका उपयोग जानबूझकर गलत जानकारी फैलाने या दुर्भावनापूर्ण इरादे से किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने ये बातें भाजपा मुख्यालय में दीपावली मिलन कार्यक्रम के दौरान कहीं। वहीं पीएम ने मीडिया से अपील की वह लोगों को AI के निगेटिव इफेक्ट्स बताए, ताकि गलत और नुकसान पहुंचाने वाला कंटेंट फैलने से रोका जा सके। जानकारी के लिए बता दे कि, इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसका शिकार नामी लोग हो रहे हैं।