Indore: दस बर्तन कारोबारियों पर GST का छापा, ढाई करोड़ की कर चोरी का अनुमान

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 28, 2023

Indore: राज्य जीएसटी विभाग ने इंदौर के बर्तन कारोबारी व निर्माता पर छापा मार कार्रवाई की है। बुधवार से शुरू हुई इस कार्रवाई में इंदौर के 10 कारोबारी व फर्म जांच के दायरे में आए हैं। गुरुवार शाम तक कारोबारी के ठिकाने पर जांच और स्टॉक की जांच का काम जारी था। जीएसटी विभाग की एंटी इवेजन विंग और मुख्यालय की टीम जांच में जुटी है।

Indore: दस बर्तन कारोबारियों पर GST का छापा, ढाई करोड़ की कर चोरी का अनुमान

आपकों, बता दें सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री मुंगड़ एल्यूमिनियम और सहयोगी जवाहर मार्ग और राम लक्ष्मण बाजार स्थित डीआर सांस, होटल वर्ल्ड, विशाल स्टील, पूजा स्टील व इनसे जुड़ी सहयोगी फर्मो पर कर चोरी की आशंका में जांच की जा रही है।

विभाग के मुताबिक प्रदेश व्यापी कार्रवाई के दायरे में कुल 27 फर्मो पर जांच जारी है। जिसमें जबलपुर सतना ग्वालियर के कारोबारी भी शामिल है। करीब ढाई करोड़ की कर चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।