MP

IND vs AUS: इंदौर में कल बारिश के आसार, भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे पर छाए संकट के बादल

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 23, 2023

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 24 सितंबर, रविवार के दिन इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए आज दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी है। मोहाली में पहला वनडे जितने के बाद टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने के बाद सीरीज अपने नाम कर सकती है। लेकिन इस मुकाबले से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक डरा देने वाली खबर सामने आई है।

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जो मैच का मजा बिगाड़ सकती है। हालांकि बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं है। आपकों बता दें, जब मोहाली में बारिश का माहौल बना था तो तेज गेंदबाजों को फायदा हुआ था। इंदौर में भी ऐसा हो सकता है।

IND vs AUS: इंदौर में कल बारिश के आसार, भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे पर छाए संकट के बादल

मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर को सुबह 11 से 12 तक मौसम शुष्क रहेगा और बादल छाए रहेंगे। वहीं दोपहर 3 से शाम 5 बजे के बीच हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे होगी। इसके पहले बारिश का अनुमान 23 फ़ीसदी है।