बेसन के ये घरेलू फेस पैक हैं स्किन के लिए बेस्ट, त्वचा में लाएगा खूबसूरत निखार, मिलेंगे बेहतरीन लाभ

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: September 10, 2023

Face Masks For Glowing Skin: अगर आप चेहरे पर मौजूद दाग- धब्बे हटाना चाहती हैं और नेचुरल निखार पाना चाहती हैं तो आप बेसन ने बनाए फेसपैक का इतेमाल कर सकती है। बेसन में अलग-अलग चीज़ें मिलाकर पेस्ट तैयार करके स्किन को आप भी गोरी और चमकदार बन सकते है। बेसन से सिर्फ स्वादिष्ट व्यंजन ही नहीं बनाए जाते है बल्कि इसके इस्तेमाल करने से त्वचा में निखार आता है। बेसन स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर करने में बेहद असरदार है। आइए जानते हैं इससे कैसे बनाएं फेस पैक बनाते है –

नमी रहेगी बरकरार

बेसन और कुकुंबर जूस दोनों चीज़ों को बाउल में अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे- गर्दन पर लगाएं और सूखने पर धो लें। 4-5 दिन में एक बार इसे लगाएं, जल्द ही फर्क नजर आने लगेगा।

नेचुरल ग्लो के लिए

बाउल में बेसन और गुलाबजल दोनों चीज़ें मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे- गर्दन पर लगाएं और सूखने पर धो लें। हफ्ते में एक बार इसे जरूर लगाएं।

निखरेगी रंगत

बाउल में मैश किए हुए और गुलाबजल दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे- गर्दन पर लगाएं और पांच मिनट बाद धो लें। अच्छे नतीजे के लिए हफ्ते में एक बार इसे लगाएं।

मिलेगा बेदाग निखार

बाउल में मिट्टी और बेसन को अच्छी तरह मिला लें। इसमें थोड़ा-सा गुलाबजल और पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। हफ्ते में एक बार हरे लगाएं, त्वचा खिल उठेगी।

स्किन रहेगी सॉफ्ट

केले के टुकड़ों को मैश करने के बाद इसमें बेसन और गुलाबजल मिलाकर चिकना पेस्ट तैयार करें। हफ्ते में दो बार इसे लगाएं, त्वचा खिल उठेगी।

त्वचा को मिलेगी ताजगी

गर्म पानी में टी बैग डालें और दो मिनट बाद उसे निकाल दें। पानी ठंडा होने पर उसमें बेसन मिलाकर चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में एक बार इसे लगाएं, जल्दी ही फर्क नजर आने लगेगा।