इंदौर : वामा साहित्य मंच की मासिक गोष्ठी इस बार बेहद खास रही। होटल अपना एवेन्यू में आयोजित यह कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ। वामा के वार्षिक उपक्रम संगीत दुपहरिया के आयोजन के संग नवाचार के रूप में वामा की पहली त्रैमासिक पत्रिका “वामा संवादिनी” का विमोचन हुआ, सुधी पाठकों के लिए यह पत्रिका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म किंडल पर भी उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम संयोजक संगीता परमार ने बताया कि समूह गान के रूप में सरस्वती वंदना के बाद पदमा राजेंद्र,अमर चढ्ढा ने अतिथि स्वागत किया। वामा अध्यक्ष इंदु पाराशर ने अपने स्वागत उद्बोधन में दोनों सत्रों की पूर्ण पीठिका प्रस्तुत की।पश्चात मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध तबला वादिका संगीता अग्निहोत्री की उपस्थिति में संपादक मंडल – इंदु पाराशर, अमर चढ्ढा, अंजना चक्रपाणि मिश्र,शीरीन भावसार, विभा व्यास एवं समृद्ध मंच द्वारा “वामा संवादिनी” का विमोचन किया गया। दूसरे सत्र में आयोजित संगीत दुपहरिया में कंपोजर संगीता परमार, सुषमा मोघे ,दिव्या मंडलोई, प्रीति दुबे के उत्तम मार्गदर्शन में रचनाकार –विभा भटोरे,वंदना पुणतांबेकर,नीलम तोलानी,सरला मेहता ,प्रीति दुबे,अंजना श्रीवास्तव इंदु पाराशर द्वारा लिखित गीतों की वामा सदस्यों द्वारा ही सुमधुर सामूहिक व एकल प्रस्तुतियां दी गई।
इस खास आयोजन में शहर की प्रमुख साहित्यिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद रहे, हिंदी परिवार से हरेराम बाजपेई, प्रदीप नवीन ,मध्य प्रदेश साहित्य समिति से डा ०पदमा सिंह, विचार प्रवाह से मुकेश तिवारी मप्र लेखक संघ से प्रभु त्रिवेदी आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा में चार चांद लगाए।
अतिथि को स्मृति चिन्ह डॉ आरती दुबे ने दिए। संचालन डा गरिमा दुबे ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन सचिव डॉ शोभा प्रजापति ने माना। इन सदस्यों द्वारा सुमधुर प्रस्तुति दी गई..प्रीति दुबे,दिव्या मंडलोई ,वंदना पुणतांबेकर ,सुषमा शर्मा,विभा भटोरे,अनीता शर्मा ,करुणा प्रजापति,ममता शर्मा ,नूपुर प्रणय विनीता शर्मा,अवंती शर्मा ,निरुपमा त्रिवेदी आदि