लोकसभा 12:30 बजे तक स्थगित, अधीर रंजन चौधरी को सस्‍पेंड करने का मुद्दा राज्यसभा में उठा, अपना माइक बंद करने को लेकर बोले खड़गे

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: August 11, 2023

लोकसभा में मानसून सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन है। जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो गई थी लेकिन कुछ ही देर के बाद ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया जिसके चलते लोकसभा की कारवाही को शुरू होते ही स्थगित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार राज्यसभा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व् कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड करने का मुद्दा विपक्ष द्वारा उठाया गया।

जानकारी के अनुसार राज्‍यसभा में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी सदस्‍यों के निलंबन का मुद्दा उठाया और हाथ जोड़ते हुए सभापति जगदीप धनखड़ से अपना माइक बंद न करने की गुजारिश की। दरअसल, सभा में जैसे ही खड़गे बोलने के लिए उठे सभापति उन्हें रोकने लगे। जिसके बाद खड़गे ने यह बात सभापति से कही।

लोकसभा 12:30 बजे तक स्थगित, अधीर रंजन चौधरी को सस्‍पेंड करने का मुद्दा राज्यसभा में उठा, अपना माइक बंद करने को लेकर बोले खड़गे

राज्यसभा में खड़गे ने कहा कि – ‘हम तो इसमें विश्वास रखते हैं कि कल करने का है तो आज करो। आज करने का है तो अभी करो। पल में प्रलय होगा फिर करोगे कब। सर डिबेट में छोटी-मोटी बात होती रहती है। जब एक-दूसरे के विषय में कहते हैं, अगर वह अनपार्लियामेंट्री हैं। किसी को दुखी करता है तो उस आप कह सकते हैं कि ये अनपार्लियामेंट्री है। ये ठीक नहीं है। लेकिन वहां (लोकसभा में) हमारे अधीर रंजन चौधरी साहब को निलंबित किया गया। वो बेहद हल्का मामला था। उन्होंने इतना ही बोला ‘नीरव मोदी’। नीरव मतलब शांत। साइलेंट। वो नीरव मोदी बोले। इसलिए आप उसे सस्पेंड करते हैं।’

खड़गे ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे ने सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की – दिल की बात करूंगा, मन की बात तो मोदी जी करते हैं। सभा में जिन नेताओं का कार्यकाल पूरा हो गया उन्हें विदाई दी गयी। इस दौरान खड़गे ने कहा कि ‘पता नहीं कि दोबारा हम मिलेंगे या नहीं, हमारी उम्र हो रही है।’ जब सभापति ने कहा क‍ि अपने मन की बात कीजिए तो खड़गे ने कहा कि दिल की बात करूंगा, मन की बात तो मोदी जी करते हैं।