NEET PG की काउंसलिंग हुई शुरू, शेड्यूल किया जारी, ये हैं रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

Share on:

मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेस(BFUHS) की तरफ से मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस कॉलेज में नीट पीजी (NEET PG) ki काउंसलिंग प्रक्रिया 17 जुलाई को शुरू हुई थी और 23 जुलाई 2023 तक चलेगी।

कॉलेज की तरफ से जारी किया गया नोटिफिकेशन के अनुसार देखा जाए तो उम्मीदवार BFUHS की आधिकारिक साइट bfuhs.ac.in के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए फीस भी जमा करना रहेगा फीस जमा करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई बताई जा रही है।

शेड्यूल जारी

पीसीएमसी वर्ग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देखा जाए तो, NRI वर्ग के लिए ऑनलाइन एडमिशन की सेकंड कॉपी 26 जुलाई 2023 तक जमा कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने नीट पीजी परीक्षा पास की है। वह काउंसलिंग राउंड में हिस्सा ले सकते हैं इस काउंसलिंग के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

इन कोर्स में एडमिशन

इस काउंसलिंग के द्वारा MD, MS, PG Diploma, MDS, DNB पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इन कोर्स में एडमिशन के लिए नीचे दिए आसान स्टेप से अप्लाई किया जा सकता है।

1. सबसे पहले BFUHS की ऑफिशल वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाएं।

2. वेबसाइट की होम पेज पर punjab NEET PG 2023 Counselling Registration के लिंक पर क्लिक करें।

3. आवेदन की डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक करें।

4. आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस जमा करें।

5. इसके बाद मांगी गई डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।

6. आवेदन होने के बाद हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट ले लें।

रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा करना जरूरी है। इसमें एप्लीकेशन फीस के तौर पर 5000 इसमें 18 फ़ीसदी जीएसटी जोड़ने के बाद 5900 फीस है। वही एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस ₹2500 है इसमें 18% जीएसटी के बाद 2950 रुपए जमा करने होंगे फीस का भुगतान कैश चेक और डिमांड ड्राफ्ट से किया जा सकता है।