इंदौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार किया है कि इंदौर नगर निगम और अन्य शासकीय विभागों में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किए गए अधिकारियों की पदस्थापना की अवधि 3 वर्ष की ही होती है। मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री के द्वारा यह स्वीकारोक्ति दी गई। सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत विधायक शुक्ला ने जानना चाहा था कि इंदौर में इंदौर नगर निगम और अन्य शासकीय विभागों में कितने कितने अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किए गए हैं।
इन अधिकारियों को नियुक्त किए हुए कितना समय हो चुका है। क्या यह सच है कि इन अधिकारियों को 3 वर्ष से ज्यादा समय तक एक ही विभाग में एक ही स्थान पर प्रतिनियुक्ति पर नहीं रखा जा सकता है। इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री के द्वारा यह तो स्वीकार किया गया है कि प्रतिनियुक्ति पर दूसरे विभाग में तैनात किए गए अधिकारी को एक स्थान पर एक विभाग में 3 साल से ज्यादा समय तक नहीं रखा जा सकता है । इंदौर में प्रतिनियुक्ति के अधिकारियों की जानकारी के बारे में सरकार की ओर से कहा गया है कि यह जानकारी अभी एकत्र की जा रही है ।