इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नागरिको के अधिक से अधिक सहयोेग व नागरिको को 6 प्रकार से कचरा अलग-अलग प्रदाय व संग्रहण करने के उददेश्य से आज प्रातः 7:00 बजे से निगम समस्त अधिकारी जिनमें झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, झोनल अधिकारी, उपायुक्त, विभाग प्रमु, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा, सफाई मित्र एवं एनजीओ संस्था बेसिक्स एचएमएस एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने आवंटित झोन/वार्ड क्षेत्रांतर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रण वाहन के साथ प्रभात फेरी के माध्यम से भ्रमण कर और नागरिको को 6 प्रकार का कचरा जिसमें गीला, सुखा, घरेलु हानिकारक कचरा, प्लास्टिक सुखा कचरा, इलेक्टाॅनिक कचरा, घरेलू सेनेटरी कचरा को अलग-अलग बिन के माध्यम से रखने व डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो में बने 6 प्रकार के बिन में ही देने के लिये नागरिको को जागरूक किया और नागरिकों को समझाइश भी दी गई।
झोन-18
वार्ड-63
स्थान – हार्डिया कंपाउंड
गतिविध – 6 प्रकार के कचरा पृथक्करण एवं संग्रह हेतु प्रभात फेरी
आज दिनांक 5 मार्च को प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को 6 बिन कचरा पृथकीकरण के बारे में समझया गया
जिसमें नियंत्रण कर्ता श्री विष्णु खरे सर, झोनल अधिकारी श्री अतीक खान सर ,मुख्य स्वस्थ निरीक्षक श्री अनिल सिरसिया सर एवं NGO टीम के माध्यम से लोगों को 6 प्रकार के निम्न कचरा पृथकीकरण के बारे में जागरूक किया गया..
1. गीला कचरा
2. सूखा कचरा
3. घरेलू सेनेटरी कचरा
4. घरेलू हानिकारक कचरा
5. इलेक्ट्रॉनिक कचरा
6. प्लास्टिक कचरा
*6 प्रकार के कचरों को अलग- अलग देकर आप इंदौर को स्वच्छता का पंच लगाने और स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में वापस नंबर 1 बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे *
🌳इंदौर लगाइएगा स्वच्छता का 👊पंच, इंदौर रहेगा नम्बर 1🌳
संस्था बेसिक्स के श्री गोपाल जगताप द्वारा सुदामा नगर ई सेक्टर क्षेत्र में जो नियंत्रण करता अधिकारी श्री दामोदर चौधरी एवं जोनल अधिकारी श्री सतीश गुप्ता के साथ डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के साथ क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई एवं नागरिकों को छह प्रकार के कचरा से गिरी केशन करने के संबंध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में संलग्न वाहन चालक एवं सफाई मित्रों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया।
संस्था एचएमएस कैप्टन श्री सनप्रीत ने बताया कि संगम नगर स्थित 4r गार्डन अंबेडकर नगर एवं शहर के अन्य जोन क्षेत्र अंतर्गत आने वाली कालोनियो के रहवासियों को कचरा एग्री केशन के संबंध में जागरूक किया गया एवं नागरिकों को स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील भी की गई।
इसके साथ ही शहर के अन्य जोन एवं वार्ड अंतर्गत आने वाली कालोनियों में निगम के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के साथ प्रभात फेरी निकाली गई एवं नागरिकों को छह प्रकार के कचरे का अलग-अलग संग्रहण करने इस कचरे का समुचित निपटान करने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में इसकी महत्ता के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए नागरिकों को आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में सहयोग करने की अपील की गई।