इंदौर जिले में मनाया जाएगा हरियाली महोत्सव, सभी शासकीय कार्यालय बनेंगे ग्रीन ऑफिस

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : इंदौर जिले में हरियाली महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव के तहत जिले में सभी शासकीय कार्यालयों द्वारा व्यापक जन भागीदारी के साथ 10 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। कलेक्टर कार्यालय सहित जिले के अन्य सभी शासकीय कार्यालयों को ग्रीन ऑफिस के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत सभी कार्यालयों के भीतरी तथा बाहरी भाग में पौधें लगाए जाएंगे। सभी कार्यालय हरे-भरे होंगे। इसके साथ सभी शासकीय कार्यालयों और परिसरों की बाउण्ड्री वॉल को पौध-रोपण कर ग्रीन बाउण्ड्री बनायी जाएगी।

यह जानकारी आज यहां कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी हरियाली महोत्सव की तैयारी संबंधी बैठक में दी गयी। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अजय देव शर्मा,  राजेश राठौर, सपना लोवंशी, आर.एस. मण्डलोई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि हरियाली महोत्सव में व्यापक जन भागीदारी से 10 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी विभागों को लक्ष्य आंवटित किए। उन्होंने कहा कि लगाए जाने वाले पौधों की सुरक्षा और सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

ऐसे जगह पौधे लगाए जाए जहां उनके बड़े होने तक पूर्ण सुरक्षा और सिंचाई की जा सके। पौधों की जीवितता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि पौध-रोपण अभियान में समाज के हर वर्ग को जोड़ा जाए। विभागवार सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषदों और ग्राम पंचायतों में एक-एक स्थान चिन्हित कर उन्हें वन के रूप में विकसित करें। अभियान की मॉनिटरिंग के लिए उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूप स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पौध-रोपण के संबंध में तकनीकी मार्गदर्शन के लिए तकनीकी टीमों का गठन किया जाए। यह टीमें पौध-रोपण के संबंध में निशुल्क तकनीकी मार्गदर्शन देंवे।

साथ ही उन्होंने लगाए जाने वाले पौधों के दस्तावेजीकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पौध-रोपण संख्यात्मक नहीं बल्कि गुणवत्तापूर्ण हो। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने पौध-रोपण के लिए सभी एडीएम को एक-एक प्रोजेक्ट लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एडीएम एक-एक क्षेत्र का चिन्हांकन करें और जन भागीदारी से वहां पर सघन वृक्षारोपण करें। जिस संस्था को साथ में लेकर वृक्षारोपण करें उसी संस्था को पौधों की सुरक्षा और उनके बड़े होने तक की जवाबदारी भी सौंपे। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में पौध-रोपण के लिए अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौर को जवाबदारी सौंपी गयी।

बताया गया कि जिले में वर्ष भी मुख्य रूप से वन विभाग, नगर निगम, जिला पंचायत और जनपद पंचायतों द्वारा वृक्षारोपण में भागीदारी की जाएगी। रिक्त और विरान राजस्व भूमि पर वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल पंवार ने अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।