रोहित शर्मा की एक गलती से टूट गया भारत का WTC जीतने का सपना, अब कप्तानी से हटाने की हो रही है मांग

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 11, 2023

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को 209 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया 296 रन पर सिमट गई थी।

टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच हार गई है। पिछली बार उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में हार झेलनी पड़ी थी और खिताब जीतने का सपना टूट गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में 7 से 11 जून तक खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हरा दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के हाथ मिली करारी हार के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन का काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी उनको इस मुकाबले में नहीं खिलाया गया। इतना ही नहीं अश्विन बल्लेबाजी भी काफी अच्छी कर लेते हैं। अब मैच हारने के बाद रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की सोशल मीडिया पर भी डिमांड हो रही हैं।