कम उम्र में बालों का सफेद होना आजकल आम बात है इसलिए अगर आपके कम उम्र में बाल सफेद हो रहे हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आजकल जिस तरह से छोटी उम्र में बाल सफेद हो रहे हैं इसको लेकर इंसान दिमागी तौर पर परेशानी का शिकार हो जाता है और ज्यादा से ज्यादा टेंशन लेना शुरू कर देता है। टेंशन लेने से बाल काले तो नहीं होते बल्कि और सफेद होना शुरू हो जाते हैं।
सफेद बालों को देखकर परेशान ना हो
बालों की सफेदी की असल वजह से खराब खुराक ही नहीं होती बल्कि कई बीमारियों की प्रभाव के कारण से भी बाल समय से पहले सफेद होना होना शुरू हो जाते हैं। बालों को बापिस काला करना कोई बड़ी डील नहीं है। हम आपके लिए एक ऐसा नेचुरल तरीका लेकर आए हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने बालों को काला कर सकते हैं बालों को काला करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के महंगे प्रोडक्ट की आवश्यकता नहीं है यह बहुत ही सिंपल और आसान उपाय है।
सामग्री : सबसे पहले आपको एक कप सरसों का तेल लेना है,एक गिलास पानी,करी पत्ता, एलोवेरा का एक टुकड़ा,कलौंजी, अलसी के बीज और काला जीरा। यह सारे सामानों से आपको एक नेचुरल तेल बनाना है जिसकी विधि हम आपको बताएंगे।
तेल बनाने की प्रक्रिया
सबसे पहले एक गिलास पानी उबाले है जब पानी उबल रहा होगा तो उसमें कड़ी पत्ता डालें, एक एलोवेरा का टुकड़ा डालें और और एक चम्मच अलसी के बीज के साथ काला जीरा और कलौंजी भी पानी में डाल दें। जब पानी आधा गिलास से थोड़ा कम हो जाए तो उस पानी में एक कप सरसों का तेल डालकर एक बार फिर उसे गर्म करें। थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि यह एक शानदार तेल बन चुका है इस तेल को कम से कम हफ्ते में दो बार अपने बालों में लगाएं इससे जल्दी आपको अपने सफेद बालों से छुटकारा मिलेगा और आपके बाल धीरे-धीरे काले होना शुरू हो जाएंगे।