इंदौर । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित विधायक ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल 12 मई को खेला जाएगा । इस स्पर्धा में तीसरे राउंड के मुकाबले शुरू हो गए हैं ।
विधायक ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा राउंड प्रारंभ हो गया है । इस स्पर्धा का फाइनल मैच 12 मई को खेला जाएगा । कल 12 मैच खेले गए जिसमे महाराणा प्रताप क्रिकेट इलेवन ने साँवरिया सरकार को , शिवकुमार इलेवन ने वीर तेजा जी इलेवन को, किंग्स इलेवन ने रॉयल चैलेंजर्स को पराजित किया। इस मैच में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल , वरिष्ठ पत्रकार नवनीत शुक्ला, नीलेश राठौड़, पार्षद सोनाली मिमरोट, रीटा डागरे, बादशाह मिमरोट, ठाकुर जितेंद्र सिंह, अनूप शुक्ला ,अन्नू बाजपेई, कैलाश शर्मा, प्रमोद जोशी, तरुण कुमायूं ,धर्मेंद्र चौहान , बंटी ठाकुर , संजय यादव मौजूद थे ।
कल खेले गए रोमांचक मैच में एसएफ़ इलेवन ने जयेश इलेवन को 7 विकेट से हराया । जयेश इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए एसएएफ इलेवन के सुमित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन बालो पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक लगाई। एसएएफ इलेवन ने मात्र 4 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर 7 विकेट से विजय प्राप्त की ।