इंदौर आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान चलाने के दिए निर्देश

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 व ओडीएफ प्लसप्लस के संबंध में निगम स्तर की तैयारियो के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, अनुप गोयल, सहायक यंत्री सुनिल गुप्ता, समस्त झोनल अधिकारी, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त एनजीओ प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के साथ ही वॉटर प्लस सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए, वर्तमान में शासन की गाइड लाईन अनुसार किये गये कार्यो की झोनवार समीक्षा की गई, इस संबंध में समस्त अधिकारियो केा गाइड लाइन अनुसार कार्यवाही करने हेतु चेकलिस्ट भी उपलब्ध कराते हुए, चेकलिस्ट अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये।

आयुक्त द्वारा आगामी वॉटर प्लस सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के नदी-नाले में किसी भी प्रकार का सीवरेज तथा कचरा व गंदगी नाई दिखाई दे इस हेतु झोनवार अभियान चलाकर नाला टेपिंग के शेष कार्यो को आगामी 1 सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही शहर में स्थित सावर्जनिक व सामुदायिक शौचालय में आवश्यक व्यवस्थाऐं व संधारण कार्य को भी 1 सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि शहर में नाला टेपिंग कार्य के पश्चात किसी भी नदी-नाले में किसी भी प्रकार का सीवरेज ना मिले, साथ ही शहर में स्थित कुऐं-बावडी को सुरक्षित व संरक्षण की दृष्टि से ग्रीन नेट व जालियां जावे, तथा वॉटर बॉडिज के पास मय जानकारी के सूचना बोर्ड, आवश्यक पेटिंग कार्य करने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। साथ ही नाला टेपिंग के कार्यो की प्रतिदिन कन्टोल रूम पर रिपोर्ट प्रस्तुत कि जावे कि कितना नाला टेपिंग का कार्य किया गया है कितना शेष है।

आयुक्त सिंह ने कहा कि शहर में स्थित नदी-नाले तथा वॉटर बॉडी में किसी भी प्रकार का कचरा व गंदगी ना दिखे, यह झोनल अधिकारी सुनिश्चित करे तथा सफाई कार्य में पर्याप्त संसाधन वर्कशॉप के माध्यम से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा शहर में किसी भी प्रकार का सी एंड डी वेस्ट सडक किनारे ना पडे रहे, उसे तत्काल उठाने के साथ ही संबंधित के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। साथ शहर में स्वच्छता अभियान के तहत शासन की गाइड अनुसार समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा डीप क्लीयरिंग अभियान के संबंध में भी समीक्षा की गई। इसके साथ ही आयुक्त श्रीमती सिंह द्वारा शहर को प्रतिबंधित प्लास्टिक से मुक्त करने के उददेश्य से शहर में किसी भी प्रकार से सिंगल यूज प्लास्टिक के विक्रय व संग्रहण के साथ ही उपयोग पर सख्त कार्यवाही करते हुए, अभियान चलाकर संबंधितो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।

Also Read : A.R. Rehman ने कार्यक्रम में पत्नी सायरा की भाषा को लेकर टोका, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2023, वॉटर प्लस व ओडीएफ प्लस प्लस सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए, शासन निर्देशानुसार गाइड लाईन व निर्धारित मापदंड अनुसार शहर के समस्त सार्वजनिक व पब्लिक शौचालय व युरिनल में निर्धारित चेक लिस्ट अनुसार व्यापक पर्याप्त व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिये गये, जिमसे शौचालय व मुत्रालय की सीट पुरे समय साफ व उपयोग करने योग्य हो, शौचालय में 24 घंटे पानी की उपलब्धता रहे, शौचालय की प्रत्येक सीट व मूत्रालय में पानी की उपलब्धता, शौचालयो के वॉश बेसिन साफ व स्वच्छ रहे, पर्याप्त वेटिलेशन हेतु एक्जास्ट फेन की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय में लगाये गये सभी अंदर व बाहर के दरवाजो की चटकनी, कुण्डी इतयादी कार्यरत स्थिति में हो, शौचालय व मुत्रालय से निकलने वाले फीकल स्लज, सेप्टेज व सीवरेज डिस्चार्ज नालो/जल स्त्रोतो/खुले स्थानो में ना बहे, महिला व पुरूषो के दोनो भाग में डस्टबीन, हेण्डवॉश हेतु लिक्वीड सोप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे, शौचालय में आने वाले दिव्यांगो के प्रवेश हेतु रेम्प की व्यवस्था, आमजन के लिये सीढियो की व्यवस्था, शौचालय में प्रतिदिन की जा ही साफ-सफाई की लॉग बुक मेन्टेन की सुविधा, शौचालय के खुलने व बंद होने के समय पर नियुक्त किया गया केयर टेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे, शौचालय में रूफ वॉटर हावेस्टिंग है या नही आदि व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये।