एमपी के इस शहर को मिलेगी 28 नई सड़कों की सौगात, निगम ने की टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 23, 2025

ग्वालियर नगर निगम ने बारिश के बाद शहर की सड़कों को दुरुस्त करने और नई सड़कों के निर्माण के लिए बड़ी योजना तैयार की है। निगम प्रशासन ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 28 नई सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। साथ ही, उन सड़कों को भी प्राथमिकता दी जाएगी, जो गारंटी अवधि में आती हैं। इन गारंटी पीरियड वाली सड़कों को अगले 30 दिनों के भीतर सही करने का निर्देश जारी किया गया है। निगम प्रशासन ने साफ कहा है कि पेच रिपेयरिंग और अन्य मरम्मत कार्यों की नियमित निगरानी होगी। इस काम के लिए अपर आयुक्त, सहायक यंत्री और उपयंत्री को रोजाना निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं।


ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में कई अहम सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्य किए जाएंगे। पड़ाव चौराहे से फूलबाग होते हुए शानो-शौकत तक नई सड़क का काम 2.11 करोड़ रुपये की लागत से होगा। वहीं जलप्रदाय और सीवर से प्रभावित सड़कों के रेस्टोरेशन पर 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। आरपी और रेलवे कॉलोनी की गलियों की मरम्मत पर 60 लाख रुपये का बजट तय किया गया है। अशोक विहार की सड़कों के लिए 42 लाख रुपये, चंदनपुरा क्षेत्र में एक करोड़ रुपये और किला गेट से घास मंडी तक सड़क पर 21 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण मार्गों को चुना गया है। शासकीय प्रेस से कौरव तेल स्टोर तक की सड़क 26 लाख रुपये में बनाई जाएगी। कम्पू बिजलीघर रोड पर 2.55 करोड़ रुपये की लागत से बड़ा काम होगा। इसके अलावा एबी रोड से ढोली बुआ पुल तक सड़क का निर्माण 14 लाख रुपये में कराया जाएगा। सराफा स्कूल से गस्त ताजिया मार्ग पर 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जबकि आरआर टॉवर से खुर्जेवाला मोहल्ला तक सड़क का काम 38 लाख रुपये की राशि से होगा। वहीं गुड़ा ऑटो स्टैंड क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 1.24 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

पूर्व विधानसभा क्षेत्र

पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भी नई सड़कों और नालियों के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे। शताब्दीपुरम फेस-2 में रोड और नाली बनाने के लिए 4 करोड़ रुपये का बजट तय हुआ है। गंगा विहार की सड़कों के लिए 67 लाख रुपये, इंद्रमणीनगर के लिए 21 लाख रुपये और सूरी नगर के लिए 44 लाख रुपये का खर्च स्वीकृत हुआ है। राघवपुरम में डामरीकरण कार्य पर 36 लाख रुपये लगाए जाएंगे, जबकि तृप्ति नगर में एक करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क बनेगी। कैलाश विहार की सड़कों के लिए 42 लाख रुपये और एमएच चौराहा रोड पर 1.74 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।