शहर के स्वच्छता अभियान को धूमिल कर सडक पर गंदा पानी बहाने पर कार्यवाही

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 20, 2023

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान शहर के स्वच्छता अभियान को धूमिल करने वालो, कचरा व गंदगी फैलाने तथा सडक पर गंदा पानी बहाने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को निर्देश दिये गये थे।

शहर के स्वच्छता अभियान को धूमिल कर सडक पर गंदा पानी बहाने पर कार्यवाही

इसी क्रम में झोन क्रमांक 11 के सीएसआई आशीष कापसे ने बताया कि झोन क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 49 महावीर नगर मेनरोड में शिकायत प्राप्त हुई की प्रतिदिन सांयकाल के दौरान दुकानदार द्वारा गंदा पानी सडक पर फैलाया जाता है, जिससे की शाम के समय यातायात होने से राहगीरो को भी गंदे पानी के बीच से गुजरना पडता है तथा दुघर्टना की संभावना भी बनी रहती है। इस पर सीएसआई आशीष कापसे व उनकी टीम द्वारा महावीर नगर मेनरोड का सांयकाल के दौरान निरीक्षण में पाया कि आमची मुंबई वडापाव द्वारा संस्थान की सफाई के दौरान निकलने वाले गंदे पानी को सडक पर बहाया जा रहा है, जिससे की सडक पर गंदे पानी के साथ ही गंदगी भी फेल रही थी।

Also Read : मध्यप्रदेश सरकार चीतों को करना चाहती दूसरी जगह शिफ्ट, जानें क्या है वजह

इस पर सीएसआई कापसे द्वारा मौके पर ही महावीर नगर मेनरोड स्थित आमची मुंबई वडापाव को सार्वजनिक स्थान व सडक पर गंदा पानी बहाने, पानी का अपव्यय करने पर राशि रूपये 8 हजार का स्पॉट फाईन कर, भविष्य में इस प्रकार से इंदौर के स्वच्छता अभियान को धूमिल नही करने की भी समझाईश दी गई। कार्यवाही के दौरान सीएसआई आशीष कापसे, सहायक सीएसआई दिलीप लोधी, झोन इंचार्ज कैलाश व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।