मध्यप्रदेश सरकार चीतों को करना चाहती दूसरी जगह शिफ्ट, जानें क्या है वजह

mukti_gupta
Published on:

मध्यप्रदेश सरकार बहुत जल्द कूनो राष्ट्रीय उद्यान से शिफ्ट करने की सोच रही है। प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को पत्र लिख नई जगह तलाश करने को कहा है। ओबान नामक कई बार उद्यान की सीमा से बाहर निकलकर बाघों के इलाके में पहुंच गया। जिस वजह से सरकार द्वारा ये निर्णय लिया गया।

दरअसल, केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय के मुताबिक, कूनो में फिलहाल 21 चीतों के रहने की जगह है लेकिन उद्यान में कुल 23 चीतें रह रहे है। बता दें, 748 वर्ग किलोमीटर में फैले कूनो में 9-10 चीते रह सकते हैं क्योंकि चीतों को 300-800 वर्ग किलोमीटर जगह चाहिए। लेकिन चीतों के लिए जगह कम पड़ रही है। हालांकि, NTCA के सचिव डॉक्टर एसपी यादव ने कहा, “फिलहाल केंद्र सरकार की कूनो से कुछ चीतों को तत्काल किसी अन्य आवास में स्थानांतरित करने का कोई प्लान नहीं है।

Also Read : जानिए कौन है वो महिला जिसके श्राप से अतीक का हुआ अंत, शादी के 9 दिन बाद हो गई थी विधवा

गौरतलब है, कूनो में वर्तमान में 23 चीते हैं। इनमें से 8 को सितंबर, 2022 में नामीबिया से लाया गया था, जबकि इसी साल फरवरी में 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए गए। इनको प्रधानमंत्री मोदी ने बाड़ों में छोड़ा था। जिनमें एक मादा चीते की मौत हो गई और बाद में 4 शावकों को जन्म हुआ। फिलहाल 15 चीते और 4 शावक बाड़े में हैं।