एक्टर सोनू सूद अब राजनीति में रखेंगे कदम! अभिनेता ने शो के प्रमोशन के दौरान किया इस बात का खुलासा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 20, 2023

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ अपनी दरियादिली की वजह से भी लोगों के दिलों में ख़ास जगह रखते है। कोरोना के मुश्किल दौर में वो उन्होंने एक फ़रिश्ते की तरह सभी की मदद की और करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन इसी बीच उनकी राजनीति में एंट्री और चुनाव को लेकर सवाल उठने लगे।

लेकिन आज जब वो अपने शो रोडीज के प्रमोशन को लेकर इंदौर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया कि रोडीज कर्म-कांड इस बार फैमिली के साथ देखने लायक रियलिटी शो होगा। पिछली बार यह शो दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। लेकिन इस बार यह इंडिया में होने जा रहा है, जिसको लेकर युवाओं में इसके ऑडिशन को लेकर काफी उत्साह देखा जा सकता है।

Also Read : बंद कमरे में 2 घंटे तक चली अडानी और पवार की बैठक, जानें क्या है इस बैठक के मायने

इसके साथ ही जब उनसे फिल्मी दुनिया के अलावा राजनीतिक दुनिया में को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया इस दुनिया में वैसे तो राजनीति के बिना भी अच्छे काम किए जा सकते हैं, हालांकि हालात कभी ऐसे बन जाते हैं कि आपको राजनीति में आना पड़ता है। इसलिए अगर कभी बना तो राजनीति में भी आना पड़ेगा।’