बंद कमरे में 2 घंटे तक चली अडानी और पवार की बैठक, जानें क्या है इस बैठक के मायने

anukrati_gattani
Published on:

शरद पवार इन दिनों चर्चाओं बने हुए है। विपक्षी पार्टीयों के साथ एकजुट हो रहे है। उसके अलावा आज शरद पवार का उद्योगपति गौतम अडानी से मिलना कई लिहाज से सुर्खियां बटौर रहा है। दरअसल आज एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के मुंबई आवास पर गौतम अडानी पहुंचे थे। उनकी यह मुलाकात करीब 2 घंटे चली। वहीं, आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शरद पवार ने अपने बयान में कहा था कि अडानी के मामले में JPC से जांच पड़ताल की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके बाद अब अडानी और शरद की मुलाकात को कई लोग पैनी नजर से देख रहे हैं। दोनो के बीच यह मुलाकात बंद कमरे में हुई, वहीं अडानी और पवार दोनो ने ही इससे जुड़ी हुई कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं, इनकी मुलाकात को लेकर नेताओं ने अपनी अपनी दिमाग से खिचड़ी बनाना शुरू कर दिया है।

पवार और अदानी की मुलाकात को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भावांकुले ने कहा कि इस बैठक का राजनीतिक अर्थ नही लेना चाहिए। दुनियाभर को पता है अडानी और पवार मित्र संबंधी है। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना है। वहीं, कांग्रेस पार्टी के पूर्व राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवई ने कहा कि यह शरद पवार और अडानी की इस मीटिंग से कोई भी समस्या नहीं है।

शरद पवार के अडानी से पहले से ही संबंध है। वहीं, दलवई ने कहा कि पवार साहब ने यह कभी नहीं कहा है कि अडानी के JPC सही है। वहीं, उन्होंने आगे कहा है कि JPC में सत्ता दल का पार्ट ज्यादा होता है। अगर फिर भी विपक्ष ने JPC की मांग की तो विपक्ष पार्टी उनके साथ रहेंगी। गौतम अडानी और शरद पवार की इस बैठक के लिए उठ रहे सवालों के जवाब तो पवार ही पाएंगे। हर एक नेता का अपना कुछ न कुछ हित होता है।