इंदौर। शहर को स्वच्छता में सातवां आसमान छूने के लिए नगर निगम इंदौर द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के क्रम में आज ही महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वार्ड क्रमांक 74, सिरपुर स्थित जीटीएस एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अप्पर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, क्षेत्रीय पार्षद सुनीता हार्डिया स्वास्थ्य अधिकारी सीएसआई एवं अन्य उपस्थित थे।
महापौर भार्गव द्वारा रीजनल पार्क क्षेत्र, राजीव प्रतिमा चौराहा से विष्णुपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर, विद्यानगर एवं बिलावली जोन के पीछे कॉलोनी सहित वार्ड क्रमांक 74 का सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में ग्रीन वेस्ट को समय पर उठाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में चल रही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन को रोककर महापौर जी ने वाहन चालक से पूछा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन इतना गंदा क्यों है, इसकी सफाई क्यों नहीं कराते हैं, वाहन चालक के संतुष्ट जवाब नहीं देने पर महापौर जी द्वारा वाहन चालक को कहा कि जिस वाहन में तुम प्रतिदिन घूमते हो कार्य करते हो उस वाहन को वाश करने की भी व्यवस्था है, अनिवार्य रूप से कचरा संग्रहण वाहन की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित हो इसके लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दिए गए।
महापौर भार्गव द्वारा सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान शहर के विभिन्न स्थानो पर वर्तमान में चल रहे पतझड के मौसम के दौरान ग्रीन वेस्ट पडा होने पर उसे तत्काल हटाने के साथ ही डिवाईडर पर कचरा व गंदगी के साथ रेड स्पॉट दिखने पर संबधित अधिकारियो को डिवाईडरो की सफाई करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान कचरे के ढेर मिलने पर संबधित दरोगा व सीएसआई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात महापौर द्वारा सिरपुर तालाब के पास बनाएं गार्बेज ट्रांसपोर्ट स्टेशन जीटीएस का भी निरीक्षण किया गया। जीपीएस निरीक्षण के दौरान जीपीएस पर पड़े ग्रीन वेस्ट एवं अनावश्यक कचरे को हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्र से संग्रहित कचरा किसी भी स्थिति में मिक्स होकर जीटीएस पर ना आए इसके भी संबंधीतो को निर्देश दिए गए, इसके साथ ही जीटीएस पर सफाई व्यवस्था में लापरवाही होने पर संबंधित पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, जीटीएस के कर्मचारी का स्थानांतरण करने के अपर आयुक्त को निर्देश दिये गये।
Also Read : मध्यप्रदेश सरकार चीतों को करना चाहती दूसरी जगह शिफ्ट, जानें क्या है वजह
इसके पश्चात महापौर भार्गव द्वारा लोन क्रमांक 16 वार्ड क्रमांक 1 के अंतर्गत नूरानी नगर धार रोड पर स्थित सुलभ जन सुविधा केंद्र सार्वजनिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया गया। महापौर जी द्वारा निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक शौचालय में साफ सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी सुचारू पाए जाने पर सार्वजनिक शौचालय के काम करने वाले कर्मचारी अरविंद चौधरी के कार्य की सराहना करते हुए, इंदौर शहर की स्वच्छता अभियान में अपनी भूमिका निभाने पर अरविंद चौधरी की प्रशंसा भी की गई एवं चौधरी का अंग वस्त्र देखकर सम्मान भी किया गया, इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री महेंद्र चौधरी एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।