जीवन को रोचक और आनंदित स्वरूप प्रदान करते हैं खेल, पोलोग्राउंड में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। खेल में किसी की जीत तो अन्य की हार होती है, महत्वपूर्ण है खेल भावना का संचार…. खेल हमारे जीवन को रोचक और आनंदित स्वरूप प्रदान करने में योगदान देते है। प्रत्येक व्यक्ति, कर्मचारी को किसी ने किसी खेल में सहभागिता करनी ही चाहिए।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने ये प्रेरक उद्गार व्यक्त किए। वे सोमवार की सुबह पोलोग्राउंड इंदौर में बिजली कंपनी के वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ कर रहे थे। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने क्रिकेट मैच का टॉस भी किया, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व प्रतिकात्मक रूप से क्रिकेट मैच की बल्लेबाजी भी की । आयोजन में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारीगण भी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Also Read : Breaking News : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना संक्रमित , ट्वीट कर दी जानकारी

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने बताया क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, केरम के मुकाबलों में कंपनी के 15 जिलों के करीब 600 से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। समापन और पुरस्कार वितरण 21 अप्रैल को समारोहपूर्वक होगा। संचालन उपमहाप्रबंधक श्रीमती सपना दामेशा एवं श्रीमती रूपाली गोखले ने किया। आभार माना संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय ने।