Breaking News : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना संक्रमित , ट्वीट कर दी जानकारी

Share on:

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सिंधिया ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।

सिंधिया ने ट्वीट कर बताया, ‘डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं।

Also Read : CBSE बोर्ड के रिजल्ट जल्द होंगे घोषित, इन वेबसाइट्स पर नतीजे करें चेक

गौरतलब है, 13 अप्रैल को ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि दो दिन पहले से ही उन्हें खांसी और जुकाम की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटि आई। जिसके बाद आज ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। बता दें अब तक प्रदेश में कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 287 पहुंच गया है, जिसमें नए केस की संख्या 32 रही।