इंदौर आईआईडीएस में दंत चिकित्सा शिविर में लोगों को किया गया जागरूक

Suruchi
Published on:

इंदौर। इंडेक्स समूह द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर के जरिए मरीजों को बेहतर इलाज और सेवाएं दी जा रही है। इसी के अंतर्गत इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस (आईआईडीएस) दंत शिविर का आयोजन ग्राम कम्पेल में किया गया। शिविर में आए मरीजों को स्वास्थ्य शिविर के साथ आईआईडीएस के शिविर में दांतों का इलाज किया गया। इसमें मरीजों को दांतों के सही देखभाल की जानकारी भी दी गई।

ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में विभिन्न स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है। डॅाक्टरों ने मरीजों को दांतों से संबंधित बीमारियों के बारे में बताया। मरीजों को बताया कि हर व्यक्ति को छह माह में एक बार विशेषज्ञ चिकित्सक से दांतों की जांच करानी चाहिए। यदि हमारे दांत ठीक है तो हम पूर्ण स्वस्थ रह सकते हैं। आईआईडीएस में आयोजित शिविर में एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,डीन डॅा.सतीश कंरदीकर,वाइस डीन डॅा.रोली अग्रवाल,एचओडी डॅा.सुर्पणा गांगुली और डॅा.चिन्मय व्यास,अमिता सिंह उपस्थित थे।

Source : PR