होली के बाद पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी। 15 मार्च से पहले उन्हें DA एरियर का भुगतान किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद तैयारी पूरी कर ली गई है। वही बैंक समेत लेखा कार्यालय, पेंशन वितरण अधिकारी और अन्य ताल्लुकात एजेंसियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। एरियर के पेमेंट के साथ ही उनके अकाउंट में 1 लाख रुपए तक DA एरियर की राशि देखने को मिल सकती है।
देश के लाखों पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर है। बकाए DA का भुगतान 15 मार्च तक कर दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। कर्मचारियों के अकाउंट में राशि अंतरित की जाएगी। पेंशनभोगी द्वारा बकाए DA के अदायगी में हो रही देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की गई थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा रक्षा मंत्रालय से प्रश्न किए जाने के बाद से मामले और परिस्थिति दोनों पूरी तरह से परिवर्तित हो गई हैं। DA एरियर के पेमेंट के साथ ही उनके अकाउंट में 1 लाख रुपए तक धन राशि बढ़ेगी।
बकाए DA का भुगतान
असल में वन रैंक वन पेंशन स्कीम के अंतर्गत 25 लाख से अधिक पेंशनर्स को बकाए का DA भुगतान किया जाना है। इससे पहले सैन्य पेंशन भोगियों द्वारा वन रैंक वन पेंशन को लेकर अपने अधिकारों के लिए लंबी जंग लड़ी गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार को एक किस्त में पेंशनर्स के बकाए DA का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए गए थे। भुगतान में हो रही देरी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा रक्षा सचिव को समीक्षा की गई थी। इस बीच रक्षा मंत्रालय से प्रश्न करते हुए रक्षा सचिव से पूछा गया था कि अदालत द्वारा दी गई टाइम लिमिट में पेमेंट के आदेश की अवहेलना करते हुए एक तरफा टाइम लिमिट बढ़ाने पर क्या स्पष्टीकरण है।
सुप्रीम न्यायालय द्वारा विभाग को कड़ी फटकार लगाई गई थी
यहां तक ही नहीं बल्कि धीमी रफ़्तार से भुगतान के क्रियान्वयन पर भी सुप्रीम न्यायालय द्वारा विभाग को कड़ी फटकार लगाई गई थी। सर्वोच्च न्यायालय में कहा गया था कि 15 मार्च से पहले DA एरियर का पेमेंट किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने एक ही किस्त में सभी बकाए DA भुगतान के निर्देश दिए थे। इस मामले में मुख्य न्यायाधीश वाईएस चंद्रचूड़ के अतिरिक्त पीएस नरसिम्हा और पारदीवाला की पीठ के प्रत्यक्ष फैसला हुआ था।
बकाया भुगतान को लेकर तैयारी शुरू
ऐसे में बकाया DA विस्तारित समय रेखा के मध्य DA के भुगतान को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। वन रैंक वन पेंशन स्कीम के अंतर्गत रक्षा पेंशन भोगी जो 2014 में सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके परिवार और पेंशन भोगियों को वन रैंक वन पेंशन स्कीम का फायदा दिया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार व्यय 42470 करोड़ रुपए है।
संशोधित आदेश जारी
इससे पहले रक्षा मंत्रालय द्वारा संशोधित आदेश जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि एरियर का भुगतान चार समान अर्धवार्षिक किस्तों में किया जाएगा जबकि पारिवारिक पेंशन विशेष और उधारी कृत पेंशन समेत सभी वीरता इनाम विजेताओं को पूर्व में तय किए गए हैं। DA एरियर का भुगतान एक किस्त में किया जाएगा।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के बाद मोदी की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें बैंक, लेखा कार्यालय, पेंशन वितरण अधिकारी और अन्य संबंधित एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा गया कि मार्च 2023 से पहले सभी पात्र पेंशन भोगियों को एरियर का समय सीमा पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। बकाया भुगतान के लिए के लिए कार्रवाई तेज हो गई है। 15 मार्च तक पेंशनर्स के खाते में राशि देखी जाएग।