Summer Drink: गर्मियों में रोजाना छाछ पीने के है कई बेहतरीन फायदे, पाचन रहेगा तंदुरुस्त, जानें इसके अनगिनत लाभ

Share on:

जैसा की आप सभी जानते हैं कि अभी हालही में गर्मियों ने अपनी हल्की सी दस्तक दे दी है। ऐसे में अब लोगों की दिनचर्या में भी काफी परिवर्तन होने वाला है। पहनने-ओढ़ने से लेकर खानपान तक सबकुछ सीजन के मुताबिक परिवर्तित होने लगता है। समर सीजन में हर व्यक्ति को ठंडी चीजें ही रहत देती हैं। इसी के साथ ही इस समर सीजन में स्वयं को हेल्दी रखना भी किसी चुनौती से कम नहीं होता है। इसलिए इस सीजन में हम विशेष तौर पर हेल्दी फूड्स का सपोर्ट लेते हैं। वहीं इसी के साथ एक ड्रिंक ऐसी है, जिसे पीने से बॉडी को डिहाईड्रेड होने से बचाया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं छाछ की, जो पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए बेहद ही कारगर सिद्ध होता है।

drink buttermilk daily, it will help to reduce weight and excess fat | छाछ  में मिलाकर पी लें इनमें से कोई भी एक चीज, मोटापे से मिलेगा छुटकारा |  Patrika News

Also Read – Aaj Ka Rashifal: इन राशि के जातकों की चमक जाएगी किस्मत, भाग्य का मिलेगा पूरा साथ, जानें आज का राशिफल

गर्मियों में छाछ का सेवन हमारे शरीर के लिए बेहद ज्यादा गुणकारी साबित होता है। दूध से बनी छाछ हमारे स्वास्थ्य को कई प्रकार से लाभ पहुंचाता है। चलिए जानते हैं इसके अन्य फायदों के विषय में-

1. डिहाइड्रेशन से बचाएं

समर सीजन में अक्सर शरीर में पानी की कमी हो जाती है। जिसकी वजह से डिहाइड्रेशन की दिक्कत हो जाती है। इसलिए गर्मियों के मौसम में स्वयं को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए आप छाछ का सेवन करें। कई पोषक तत्वों से भरपूर छाछ में नमक, चीनी, पुदीना डालकर पीने से डिहाइड्रेशन, दस्त आदि कई समस्याओं से आराम मिलता हैं।

2. एसिडिटी में कारगर

समर सीजन में व्यक्ति हमेशा ही एसिडिटी का शिकार हो जाते हैं। गमी के मौसम में खासकर अधिक तेल-मसाले वाले भोजन को खाने से परहेज करना चाहिए अन्यथा ऐसे में लोगों का पाचन काफी हद तक बिगड़ सकता है। इसकी वजह से पेट में कई बार एसिडिटी और जलन की शिकायत होने लगती है। ऐसे में इस प्रॉब्लम से निराकरण पाने के लिए आप छाछ का सेवन अवश्य करें।

3. त्वचा के लिए उपयोगी

प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन बी, विटामिन ए जैसे गुणों से भरपूर छाछ आपकी स्किन के लिए भी बेहद गुणकारी और फायदेमंद होती है। यदि आप अपनी स्किन को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो छाछ का अधिक से अधिक सेवन आपके लिए लाभकारी होगा। रोजाना एक ग्लास छाछ पीने से आप अपनी स्किन को हेल्दी बना सकते हैं।

इसी के साथ डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए आप अन्य चीजों का सेवन भी कर सकते हैं जैसे

  • नारियल पानी

Home Remedies for Dehydration7

  • दही

Home Remedies for Dehydration4

  • ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्‍यूशन

Home Remedies for Dehydration3

  • पानी अधिक मात्रा में पीएं

Home Remedies for Dehydration2

  • मौसमी फल और सब्जियां

Health Tips: मौसमी फल सब्जी व सूखे मेवा खाएं गर्मी भगाएं - Health Tips Eat  seasonal fruits vegetables and dry fruits drive away the heat

समर सीजन में पानी की कमी होना बेहद आमबात है। लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। यहां हमने आपको कुछ ऐसे नुस्खें बताएं हैं जिससे आपके शरीर में पानी की कमी चुटकियों में दूर हो जाएगी।

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें। Ghamasan.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)