4 साल बाद इंदौर को फिर से मिली टेस्ट मैच की मेजबानी, India – Australia की टीम होगी आमने सामने

Suruchi
Updated on:

विपिन नीमा

इंदौर। स्वच्छता में लगातार डबल हैट्रिक लगाने वाला इंदौर शहर का सुबसूरत होलकर स्टेडियम अब देश के टॉप 10 स्टेडियमों में शामिल होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पूर्व में हुए मैचों की उच्च स्तरीय व्यस्थाओं और जोरदार मेजबानी को देखते हुए बीसीसीआई अपनी टूर और फिक्सचर कमेटी के महत्वपूर्ण सदस्य अमिताभ विजयवर्गीय के इंदौर सेंटर को पूरी तव्वजो दे रहा है। इस बात का प्रमाण यह है कि बीसीसीआई ने विगत पांच माह में क्रिकेट के तीनों फार्मेट के लिए अमिताभ की राय मान कर इंदौर को चुना है।

गत अक्टूबर 2022 में टी – 20, जनवरी 2024 में ओडीआई होने के बाद अब अगले माह टेस्ट मैच होने वाला है। इंदौर देश का पहला ऐसा नवीन स्टेडियम है जहां तीनों फार्मेट के मैच मिले है। इंदौर को एक के बाद एक मैच दिलाने का श्रेय इंदौर के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी, एमपीसीए के पूर्व चेयरमैन तथा BCCI की टूर्स, फिक्चर्स कमेटी के सदस्य अमिताभ विजयवर्गीय को जाता है जिन्होंने बोर्ड में रहते हुए होलकर स्टेडियम को आगे बढ़ाने में पूरा प्रयास किया।

मैच कहां होंगे यह प्लान करती है टेक्निकल कमेटी

वरिष्ठ क्रिकेटर तथा मप्र रणजी ट्राफी टीम के पूर्व कप्तान , सिलेक्टर तथा चेयरमेन अमिताभ विजयवर्गीय विगत सवा साल से BCCI की चार सदस्यीय टूर्स, फिक्चर्स व टेक्निकल कमेटी सीनियर मेम्बर है। उन्होंने बताया कि कमेटी का कामकाज दूसरे देशों से इंडिया आने वाली क्रिकेट टीम के लिए मैच कहां होंगे, यह प्लान करती है। टेक्निकल कमेटी के रूप में कामकाज यह है कि ICC ने कोई नई गाइड लाइन जारी की हो और उसे इम्पलीमेंट करना है, उसका प्लान तैयार कर BCCI के ऑफिस बियरर्सको फॉरवर्ड करती है।

Also Read : Women’s T20 World Cup: भारत की दूसरे T20 में शानदार जीत, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

धर्मशाला का स्थगित मैच कमेटी की राय पर इंदौर ट्रांसफर हुआ

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थगित हुआ भारत आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच अब इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि मैच इंदौर ट्रांसफर होने से पहले बीसीसीआई ने मैच के लिए दो स्थान तय किए थे। इसमे राजकोट ओर इंदौर शामिल थे। बोर्ड ने अपनी टूर्स, फिक्चर्स व टेक्निकल कमेटी जब दोनो शहरों के मामले में राय ली गई तो कमेटी ने इंदौर के नाम रखा। जब इस संबंध में कमेटी वरिष्ठ सदस्य अमिताभ विजयवर्गीय से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि बोर्ड ने हमसे दोनो शहरों के बारे में ऑनलाइन राय मांगी थी हमने बिना देर किए इंदौर का नाम रख दिया। कमेटी की राय लेने के बाद बोर्ड ने टेस्ट के लिए इंदौर के नाम फाइनल कर दिया।

अमिताभ के प्रयास से इंदौर को लगातार मैच

क्रिकेट के हर फार्मेट के मैच इंदौर मिलते जा रहे है। इसका मतलब साफ है कि इंदौर के मैचों की व्यवस्थाओं से बोर्ड संतुष्ट है । मैच से पहले टूर कमेटी की रिपोर्ट पर ही बोर्ड की सहमति जारी होती है। इससे साफ है कि बोर्ड में इंदौर के अमिताभ विजयवर्गीय की भूमिका सराहनीय है।दरअसल बीसीसीआई सचिव जय शाह से अमिताभ के सीधे संपर्क हैं। इसका फायदा इंदौर को मिल रहा है।

अक्टूबर से फरवरी के बीच इंदौर को तीनों फार्मेट के मैच मिले

● 4 oct 2022 – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया।
● 24 जनवरी 2023 – भारत और न्यूजीलैंड के बीच वन डे सीरीज का आखिरी मैच म
को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया।
● 1 मार्च 2023 – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर – गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।  पहले यह मैच हिमाचल          प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के धर्मशाला स्टेडियम में होना था.।

Read More : नेपाल: विस्फोट में सांसद और उनकी मां गंभीर रूप से घायल, विदेश किए जा सकते है शिफ्ट

4 साल में बाद इंदौर को मिली टेस्ट मैच की मेजबानी

होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में अब तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं और दोनों ही भारत ने जीते है। इंदौर को चार साल बाद टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है।
●  पहला टेस्ट आठ से 11 अक्टूबर 2016 तक न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था, जिसे भारत ने 321 रनों से जीता था।
●  दूसरा टेस्ट 14 से 16 नवंबर 2019 तक बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था। यह मुकाबला भारत ने पारी और 130 रनों से जीता था।
●  मार्च महीने में इंदौर में होने वाले मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों को यहीं उम्मीद है कि भारत ही मैच जीतेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए बोर्ड ने इंदौर या राजकोट में मैच आयोजित करने के लिए ऑनलाइन राय मांगी थी, हमने इंदौर का नाम रखा, जिसे बोर्ड ने तत्काल इंदौर का नाम फाइनल कर दिया — अमिताभ विजयवर्गीय, सदस्य, टूर्स, फिक्चर्स एंड टेक्निकल, कमेटी बीसीसीआई।

Read More : बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंचे अभिनेता Manoj Tiwari, ‘हिंदू राष्ट्र’ पर कही ये बात