Women’s T20 World Cup : भारत की दूसरे T20 में शानदार जीत, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

mukti_gupta
Updated on:
Women's T20 World Cup

Women’s T20 World Cup: भारत ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के 9वें मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) को 6 विकेट से हरा दिया है। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज पर लगातार आठवीं जीत है। जिसके बाद अब भारत का अगला मुकाबला 18 फरवरी को इंग्लैंड से होगा।

साउथ अफ्रीका के केपटाउन न्यूलैंड्स में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। जिसमें वेस्ट इंडीज में भारत के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Also Read : ब्रिटेन की नई महारानी नहीं पहनेंगी कोहिनूर जड़ा ताज, जानिए वजह

भारत का स्कोर Women’s T20 World Cup में

भारत की तरफ से खेल रही दीप्ति शर्मा (3/15) ने अच्छी गेंदबाजी करके विपक्षी टीम को बड़े स्कोर बनाने से रोका। जवाब में भारत ने 43 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए। इसके बाद ऋचा घोष (44) और हरमनप्रीत कौर (33) ने उपयोगी साझेदारी करके जीत दिला दी। गौरतलब है कि दीप्ति भारत की ओर से (पुरुष या महिला दोनों से) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।