बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंचे अभिनेता Manoj Tiwari, ‘हिंदू राष्ट्र’ पर कही ये बात

Deepak Meena
Published on:

Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने चमत्कारों को लेकर देशभर में काफी ज्यादा फेमस हो चुके हैं। सोशल मीडिया से लेकर आम जनता तक उनकी पहुंच तेजी से बढ़ती जा रही है। जब से उन पर नागपुर की एक संस्था द्वारा आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं अब तो पॉलिटिकल नेता भी अपना भविष्य जानने के लिए बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं।

बागेश्वर सरकार अपने चमत्कारों को लेकर इतने ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं कि अब राजनेताओं के साथ ही फिल्मी सितारे भी उनके दरबार में नतमस्तक होने के लिए पहुंच रहे हैं बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी बागेश्वर धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भोजपुरी गाने भी गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी 13 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंचे थे।

Also Read: बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने पहुंची महिला की हुई मौत, अब पति ने किया ये बड़ा खुलासा

मनोज तिवारी छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे जहां पर उन्होंने धार्मिक महाकुंभ में पहुंचकर मंच से सभी का अभिवादन किया और भोजपुरी गाने भी गाए उन्होंने इस दौरान बागेश्वर सरकार की महिमा का भी जमकर गुणगान किया मनोज तिवारी को देखकर बागेश्वर धाम में आए श्रद्धालु भी झूम उठे उन्होंने सत्य सनातन को निरंतर ऐसे ही आगे बढ़ाने को लेकर भी बातें कहीं, उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र पर विचार अच्छे हैं।

गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 18 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन 121 बेटियों का विवाह करवाने जा रहे हैं, जिसको लेकर भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इतना ही नहीं बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। बागेश्वर धाम इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अब राजनेता भी अपना भविष्य जानने के लिए दरबार में पहुंच रहे हैं।