इंदौर : शहर में इन दिनों ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स'(Khelo India Youth Games 2023) के चलते कई सारे आयोजन किये जा रहे है, जिसका मकसद खेलों के प्रति लोगो में जागरूकता लाना है. गौरतलब हो कि खेलो इंडिया का आयोजन इंदौर ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में किया जा रहा है. इसी बीच युवाओं की एक टोली ने काफी सुन्दर रंगोली बनाई है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.
जी हां, आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के युवा कलाकार संतोष पटेल(young artist santosh patel) और उनके साथियों ने इंदौर के कलेक्टर ऑफिस परिसर में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा(Olympic gold medalist Neeraj Chopra) की 400 फीट की थ्री-डी रंगोली(3D Rangoli) बनाई है, जो काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रंगोली को बनाने वाले युवा रंगोली आर्टिस्ट संतोष पटेल की उम्र महज 25 साल हैं. वो बताते हैं कि इस विशालकाय रंगोली को कई रंगों से बनाया गया है, जिसमे काफी कड़ी मेहनत और चार दिन का समय लगा है. बता दे कि 400 वर्ग फुट की इस थ्री-डी रंगोली को बनाने में लगभग 20 किलो रंग लगा है.इस रंगोली की खासियत यह है कि यह रंगोली संतोष ने पहली बार नहीं बनाई है. बल्कि अपने प्रदेश व अन्य प्रदेशों में भी जाकर ऐसा बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर में इस प्रकार की ऐतिहासिक रंगोली बनाना उनके लिये गर्व का विषय है.
Also Read : ट्विटर को लेकर एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान, अब हटाए जाएंगे फ्री वाले सभी ब्लू टिक
इंदौर के लिए खेलो इंडिया का आयोजन बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि शहर को पहली बार खेलो इंडिया की मेजबानी मिली है. इसके तहत 1 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक यहां कई खेलों का आयोजन किया गया जो इंदौर के लिए गर्व का विषय है.