इस कार के दीवाने हैं मंत्री Nitin Gadkari, ना पेट्रोल की झंझट ना चार्जिंग का टेंशन, 2 रुपए/KM में करवाती है सफर

Share on:

Toyota Mirai Hydrogen Car: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं अब तक देश को नितिन गडकरी एक से बढ़कर एक सौगात दे चुके हैं। बता दें कि सड़क से लेकर वाहनों तक सब में उनकी एक अलग ही रुचि रही है ईंधन के लगातार बढ़ रहे दामों को देखते हुए उन्होंने और भी कई विकल्प के बारे में कई तरह की रणनीति अपनाई है।

आज आपको बाजार में इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियां भी मिल जाएगी सीएनजी से चलने वाली गाड़ियां मिल जाएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं। केंद्रीय मंत्री खुद कौन सी गाड़ी से घूमना पसंद करते हैं, तो चलो आपको बताते हैं कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अक्सर किस गाड़ी में नजर आते हैं। दरअसल, हाल ही में उन्हें टोयोटा की मिराई सेडान गाड़ी में सफर करते हुए देखा गया था।

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1580584435954565123

जानकारी के लिए बता दें कि यह गाड़ी डाइलेक्ट्रिक्स चलती है ना डीजल पेट्रोल से यह गाड़ी हाइड्रोजन से चलती है टोयोटा द्वारा इस गाड़ी को फिलहाल डेमो के लिए पेश किया गया है यह गाड़ी केंद्रीय मंत्री के पास टेस्टिंग के रूप में मौजूद है। इस गाड़ी की खासियत के बारे में बात की जाए तो यह आपको 1.50 से 2 रुपए प्रति किलो मीटर में सफर करवाती है।

Alao Read: इंदौर के खाते में एक और बड़ी मेजबानी, 19 देशों के 200 विदेशी मेहमान देखेंगे स्वच्छ शहर

हालांकि इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां भी काफी सस्ते में आपको सफर करवाती है, वहीं उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि फिलहाल देश में 8 लाख करोड रुपए कच्चे तेल का आयात होता है उन्होंने आत्मनिर्भर होने पर भी जोर दिया है तो उन्होंने कहा है कि हमें भारत में हाइड्रोजन आधारित ईंधन का उत्पादन करने पर फोकस करना होगा इसकी आवश्यकता हैं।

गाड़ी की बात की जाए तो यह हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी पर आधारित है गाड़ी में हाइड्रोजन टैंक मौजूद है जिसकी गेट ऑक्सीजन के साथ रिएक्शन करती है जिससे यह गाड़ी दौड़ने लगती है इतने ही नहीं इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक मोटर भी लगाई गई है जोकि पावर जनरेट करती है और 604 एमएम का टॉर्च जनरेट करती है इसमें आपको 1.24 kwH क्षमता वाला बैटरी पैक भी मिल जाता है। गाड़ी में आपको 5 पॉइंट 2 किलोग्राम का हाइड्रोजन टैंक मिलता है। इसे एक बार फुल करने पर यहां आपको 646 किलोमीटर तक सफर करवाती है।