इंदौर के खाते में एक और बड़ी मेजबानी, 19 देशों के 200 विदेशी मेहमान देखेंगे स्वच्छ शहर

Share on:

विपिन नीमा

इंदौर । प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, ओडीआई ओर खेलो इंडिया की शानदार ओर सफल मेजबानी करने के बाद इंदौर एक ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर के भव्य आयोजन की मेहमान नवाजी के लिए आतुर है। प्रदेश की ओधोगिक राजधानी इंदौर में 13 से 15 फरवरी तक बायपास पर स्थित ग्रांट शेरेटन होटल में जी-20 की बैठकों के अंतर्गत कृषि कार्य समूह की पहली बैठक होने वाली है।

बैठक में 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन मेहमानों की मेहमाननवाजी के लिए राज्य और स्थानीय सरकार ने सारी तैयारियां कर ली है। इस मौके पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वागत भाषण देंगे। प्रशासन ने मेहमानों के लिए एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल व अन्य स्थलों के लिए पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है। विश्व स्तरीय आयोजन को लेकर शहर में कोई खास माहौल बन पाया है और न ही हलचल मची है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन जैसा न प्रचार हुआ और न हल्ला मचा

प्रवासी भारतीय सम्मेलन ओर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान प्रवासी भारतीयों, उधोगपतियों ओर निवेशकों के स्वागत के लिए राज्य सरकार और स्थानीय सरकार ने करोड़ो रु खर्च कर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया दिया गया था। एक तरह से शहर में 5 दिनों तक त्योहार जैसा उत्साह बना दिया था। सफलता के साथ सम्पन्न होने वाले दोनों आयोजन के बाद यही कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार जी – 20 सम्मेलन में आने वाले 19 देशों के विदेशी मेहमानों के लिए भव्य स्वागत किया जाएगा, ऐसा कुछ नही हुआ। 13 से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए शहर में कोई हलचल नही है। न कोई उत्साह नजर आ रहा है और न ही माहौल बन पाया है। साफ लग रहा है इतने बड़े आयोजन को लेकर शहर की जनता में कोई रुचि नही है।

Also Read: ट्रेन में सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, अब स्टेशनों पर दी जा रही है ये सुविधा

मेहमानों को दिए जाएंगे ओडीओपी मेमेंटो

बताया गया है कि जी-20 में भाग ले रहे सभी डेलीगेटस को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से ओडीओपी मेमेंटो दिए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय प्रशासन सार्वजनिक स्थान, स्मारक और बाजारों में प्रतिनिधियों के सहज प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए है। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष-2023 पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

मेहमानों को लाने ले जाने के लिए ऐसा रहेगा वीआईपी रूट्स

इन्दौर एयरपोर्ट से शेरेटन होटल – इन्दौर एयरपोर्ट गाधी नगर चौराहा, बांगडदा चौराहा, टी.सी.एस चौराहा, लवकुश चौराहा एम आर 10 बापट चौराहा, विजय नगर चौराहा रेडिसन चौराहा स्टॉर, चौराहा शैरेटन ग्राड पैलेस इन्दौर

इन्दौर एयरपोर्ट से रेडिसन होटल – इन्दौर एयरपोर्ट गाधी नगर चौराहा बांगडदा चौराहा टी.सी.एस चौराहा लवकुश चौराहा एम आर 10 बापट – चौराहा विजय नगर चौराहा रेडिसन ब्लू होटल

इन्दौर एयरपोर्ट से मैरीयट होटल – इन्दौर एयरपोर्ट गाधी नगर चौराहा, बांगडदा चौराहा, टी. सी. एस चौराहा, लवकुश चौराहा, एम आर 10, बापट चौराहा, मैरीयट होटल

शैरेटन होटल से राजवाडा पैलेस – शेरेटन होटल, बिचौली मर्दाना, पिपलियाहाना चौराहा, एग्रीकल्चर चौराहास, शिवाजी वाटिका चौराहा रीगल चौराहा मृगनयनी चौराहा राजवाडा पैलेस

रेडिसन होटल से शैरेटन होटल – रेडिसन चौराहा, स्टॉर चौराहा, शैरेटन ग्राड पैलेस इन्दौर

मैरीयट होटल से शैरेटन होटल – विजय नगर चौराहा, रेडिसन चौराहा स्टॉर चौराहा, शैरेटन ग्राड पैलेस इन्दौर

शैरेटन होटल से माडव – शैरेटन होटल, लखानी बायपास, तेजाजी नगर, राउ सर्किल, पीथमपुर, मानपुर, बगरी फाटक, लुनेहारा माडव

8 इंजीनियर ओर 50 कर्मचारियों के हाथों में होगी बिजली व्यवस्था

बायपास स्थित ग्रांट शेरेटन होटल में 13 से 15 फरवरी को आयोजित होने वाले जी 20 सम्मेलन के लिए बिजली वितरण कंपनी 33 केवी की डबल पैंथर लाइन से सप्लाय देगी। इस लाइन की चार दिनों से सतत पेट्रोलिंग की जा रही है। मप्रपक्षेविविकं के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक  अमित तोमर के निर्देश एवं मुख्य अभियंता पुनीत दुबे के मार्गदर्शन में तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को बिजली वितरण व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि आयोजन के लिए बिजली कंपनी के 8 इंजीनियर समेत कुल 50 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

Also Read – Breaking News : नागपुर टेस्ट मैच जितने के बाद टीम इंडिया को झटका, कुछ सेकंड बाद ही जडेजा को मिली बड़ी सजा