ट्विटर को लेकर एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान, अब हटाए जाएंगे फ्री वाले सभी ब्लू टिक

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के नए बॉस एलन मस्क ने ट्विटर के पुराने ब्लू टिक (old blue tick) को लेकर बड़ा संकेत दिया है। बिजनेसमैन एलन मस्क ने संकेत दिया है कि लीगेसी ब्लू टिक यानी जिनकी प्रोफाइल (profile) पर पहले से ब्लू टिक है, उसे जल्द हटा लिया जाएगा। एलन मस्क को पहले ट्विटर बॉट से दिक्कत थी और अब एलन मस्क को ब्लू टिक से दिक्कत है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, ट्विटर का टेकओवर (twitter takeover) करते ही एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू की घोषणा की थी। एलन मस्क ने कहा है कि फ्री ब्लू टिक (लिगेसी ब्लू चेक) वाले ही वास्तव में भ्रष्ट हैं। फ्री वाले यूजर्स से जल्द ही ब्लू टिक वापस लिया जाएगा। बता दे कि, ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क के आने से पहले ट्विटर केवल मशहूर हस्तियों (celebrities) के ही अकाउंट वेरिफाई करके ब्लू टिक देता था। लेकिन अब पेड सब्सक्रिप्शन (paid subscription) के जरिए कोई भी यूजर ये सुविधा ले सकता है।

Also Read – तुर्की-सीरिया भूकंप: ऑस्ट्रियन आर्मी ने रेस्क्यू ऑपरेशन को किया सस्पेंड, जानिए वजह

ट्विटर ने भारत में अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ‘Twitter blue’ लॉन्च कर दिया है। भारत में रहने वाले ट्विटर यूजर्स जो ब्लू टिक चाहते हैं उन्हें अब हर महीने ब्लू टिक रखने के लिए कंपनी को पैसे चुकाने होंगे। अभी एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान मोबाइल यूजर्स (mobile users) के लिए नहीं है। कंपनी ने इसे 900 रुपये प्रति महीने की कीमत पर लॉन्च (launch) किया है। ये लिमिटेड टाइम ऑफर है।