MP Weather: बादल छंटने हवा का रुख उत्तरी होने के कारण मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सबसे कम चार डिग्री सेल्सियस तापमान दतिया में दर्ज किया गया। दतिया में शीतलहर भी रही। घना कोहरा बने रहने के कारण सबसे कम 50 मीटर दृश्यता जबलपुर में रही। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने वाला है। कुछ राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है।
इन राज्यों में तेज बारिश और आंधी- तूफान का अलर्ट
आईएमडी ने कहा है कि 8 से 10 फरवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देगा। इसके प्रभाव से कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में आज और कल बारिश व बर्फबारी की संभावना है, जबकि उत्तराखंड में भी कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज बारिश व बर्फबारी हो सकती है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में छाया कोहरा
वहीं, 8 फरवरी की रात तक एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी में दस्तक देगा, जिसकी वजह से 9 और 10 फरवरी को कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश व पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आज और कल आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। कोमोरिन क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाया रहा। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में मध्यम कोहरा छाया रहा. अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल-सिक्किम, पुडुचेरी और माहे में भी बारिश दर्ज की गई।
मध्य प्रदेश में रातें सर्द तो दिन गर्म
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद उत्तर से सीधी हवा आ रही है। हालंकि इन दिनों धूप खिल रही जिस वजह से कड़ाके की ठंड से तो राहत मिल गयी लेकिन रातें अभी भी ठंडी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो फरवरी में ठंड में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। आज यानि, रविवार को सिवनी और बालाघाट में कोल्ड वेव चलेगी। वहीं, हल्का कोहरा भी रहेगा।