इंदौर : देशभर में मकर संक्रांति आज हर्षाेल्लास के साथ मनाई जा रही है। लोगों ने सुबह से मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। वहीं, तिल-गुड़ व अन्य सामग्री का दान-पुण्य किया। सुबह से ही आसमान में सतरंगी पतंगें उड़नी शुरू हो गईं। वहीं, कई बच्चे व युवा गिल्ली-डंडा लेकर खुले मैदान में पहुंच गए जहां भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी खुद को नहीं रोक पाए और गिल्ली डंडा लगे।
दरअसल, मकर संक्रांति पर कनकेश्वरी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने पतंग उड़ाई और गिल्ली डंडा भी खेला।